डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में इसको लेकर मेकर्स से लेकर एक्टर्स की धड़कनें बढ़ने लगी हैं. हो भी क्यों ना, इन दिनों बॉलीवुड की कोई फिल्म कमाल नहीं दिखा रही है. ऐसे में मेकर्स इसको हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी बीच खबर है कि मेकर्स ने प्रमोशन में साउथ सुपरस्टार को भी शामिल कर लिया है. इस लिस्ट में बड़े एक्टर का नाम जुड़ गया है. 

दरअसल 2 सितंबर को हैदराबाद में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र का प्री-रिलीज इवेंट होना है. इस इवेंट में अब आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर के चीफ गेस्ट बनने की बात सामने आई है. इस इवेंट में साउथ के फेमस फिल्म मेकर एसएस राजामौली भी शिरकत करेंगे. हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में इस फिल्म का ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट होने जा रहा है. नागार्जुन अक्किनेनी, जो ब्रह्मास्त्र फिल्म का हिस्सा भी हैं वो भी इस इवेंट में टीम के साथ नजर आएंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को साझा करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, - रणबीर, आलिया, नागार्जुन सर, हमारी टीम और निश्चित रूप से राजामौली गारू के साथ आना, जिनके लिए मेरे प्यार, सम्मान और कृतज्ञता की कोई सीमा नहीं है. तारक (जूनियर एनटीआर) द्वारा ब्रह्मास्त्र को कुछ प्यार और ऊर्जा देने और हमारी फिल्म को तेलुगु ब्रह्मांड में ले जाने में मदद करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.'

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor के बाद अब Alia Bhatt ने भी कहा- 'नहीं देखना तो मत देखो', हो गईं ट्रोल

इससे पहले रणबीर कपूर चेन्नई में 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. चेन्नई पहुंचते ही एक्टर का जोरदार स्वागत हुआ और फिल्म प्रमोशन के लिए दक्षिण फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली और नागार्जुन भी उनके साथ नजर आए थे.  तीनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है जिसमें ये नामचीन सेलेब केले के पत्ते पर साउथ इंडियन फूड का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: #BoycottBrahmastra के ट्रेंड होने से फिल्म होगी सुपरहिट या Laal Singh Chaddha जैसा होगा हाल, जानिए ट्रोल और ट्रेंड का पूरा गणित

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jr NTR and SS Rajamouli will grace pre-release event of Ranbir Kapoor and Alia Bhatt starrer Brahmastra
Short Title
Brahmastra की प्री-रिलीज में शामिल होंगे South के ये सुपरस्टार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ब्रह्मास्त्र Brahmastra
Caption

ब्रह्मास्त्र Brahmastra 

Date updated
Date published
Home Title

Brahmastra को हिट करने के लिए मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, इस साउथ एक्टर की ली मदद