डीएनए हिंदी: Johnny Lever Birthday: हिंदी सिनेमा के दमदार कॉमेडियन में से एक जॉनी लीवर (Johnny Lever) 14 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं. बॉलीवुड में जॉनी के पास एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्में हैं. उनका जन्म 14 अगस्त,1967 में कनिगिरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था. उन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया. इस दौरान उन्होंने बड़े स्टार्स जैसे - शाहरुख खान, आमिर खान और अनिल कपूर की फिल्मों में काम किया. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से जॉनी लीवर लोगों को हंसा कर लोटपोट करते रहे. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानें जॉनी की जिंदगी की कुछ खास बातें...

जॉनी का बचपन बेहद गरीबी में बीता और उनके हालात इतनी खराब थी कि स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान फीस न देने पर उन्हें स्कूल से निकाल भी दिया गया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई स्तरों पर संघर्ष किया.

ये भी पढ़ें - Laal Singh Chaddha के बाद, इस वजह Pathaan के बैन को लेकर उठी मांग

उनका असली नाम जॉन प्रकाश राव जानुमला था. उसका नाम जॉनी लीवर क्यों पड़ा इसके पीछे भी एक खास किस्सा रहा है. जॉनी पहले हिंदुस्तान लीवर में काम करते थे. फिल्मों में आने के बाद उन्हें जॉनी लीवर के नाम से जाना जाने लगा. 
 
जॉनी पर 23 साल पहले साल 1999 में एक निजी समारोह में तिरंगे झंडे का अपमान करने का आरोप लगाया गया था, और उन्हें सात दिन जेल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद जॉनी ने माफी मांगी और उसकी सजा को घटाकर एक दिन कर दिया गया. जॉनी का कहना है कि वह बेहद धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति हैं.

ये भी पढ़ें - 'राजू उठो, बस बहुत हुआ...'  बेहोश राजू श्रीवास्त से Big B ने ऐसा क्यों कहा? 

वह भगवान में बहुत विश्वास रखते हैं. जॉनी का बॉलीवुड डेब्यू भी काफी दिलचस्प है. एक दिन जब महान अभिनेता सुनील दत्त ने जॉनी लीवर को स्टेज शो करते हुए देखा, तो उन्हें उनकी कॉमेडी इतनी पसंद आई कि सुनील दत्त ने तुरंत जॉनी को फिल्मों में कॉमेडी करने के लिए कहा, और तभी जॉनी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Johnny Lever Birthday: Johnny Lever was trapped by insulting the tricolor had to go to jail
Short Title
Johnny Lever ने एक बार कर दिया था तिरंगे का अपमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
johnny lever : जॉनी लीवर
Caption

johnny lever : जॉनी लीवर

Date updated
Date published
Home Title

Johnny Lever ने एक बार कर दिया था तिरंगे का अपमान, जाना पड़ गया था जेल