आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) स्टारर फिल्म जिगरा (Jigra) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में वेदांग और आलिया ने भाई-बहन का रोल अदा किया है. फिल्म एक धमाकेदार एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है. फिल्म जैसा कि रिलीज हो गई है और इसके बाद से दर्शक अपने रिएक्शन ट्विटर पर पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं दर्शकों के रिएक्शन पर कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी. 

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- आलिया भट्ट के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस. उसके एक्सप्रेशन्स और एक्टिंग शानदार. हेट्स ऑफ टू वासन बाला. एक विशाल हिट. जिगरा.

दूसरे यूजर ने लिखा- जिगरा रिव्यू. यह बेहद इमोशनल कर देने वाली है.  फिल्म आपको एक इमोशनल रोलर कोस्टर पर ले जाती है, एक ऐसी कहानी के साथ जो आपके दिल को छू जाती है. आलिया भट्ट का किरदार सच्चा है. उनके रोल के सफर में दर्द, ताकत और लचीलेपन है. निर्देशन शानदार है और सिनेमैटोग्राफी हर दृश्य की भावनात्मक गहराई को खूबसूरती से पकड़ती है.

वेदांग रैना और अन्य सहायक कलाकार भी चमके, लेकिन यह आलिया भट्ट हैं जिन्होंने अपनी बेजोड़ प्रतिभा से लाइमलाइट चुरा ली. म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर इमोशनल तनाव को बढ़ाते हैं, जो इसे और प्रभावशाली बनाती है. जिगरा कहानी कहने और अभिनय में एक मास्टर क्लास है, और आलिया का प्रदर्शन शानदार है.

एक और यूजर ने फिल्म के बारे में लिखा- जिगरा एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने भाई को छुड़ाने के लिए कुछ भी करती है, जिसे एक ऐसे अपराध के लिए विदेशी देश में कैद किया गया है जो उसने नहीं किया है. भावनाओं, एक्शन, हिंसा से भरपूर एक टिपिकल मॉडर्न फिल्म.

जहां कई दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म कुछ खास नहीं लगी है. एक यूजर ने फिल्म को लेकर कहा- एवरेज कहानी. आलिया भट्ट द्वारा अपने भाई वेदांग रैना को बचाने के बारे में है, जिसे झूठे आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था. और आखिर में आलिया उसे बचा लेती है. यह 2 घंटे 33 मिनट की फिल्म पूरा टॉर्चर है.  आलिया की एक्टिंग अच्छी नहीं है. वेदांग अच्छा है. ओटीटी के लिए अच्छा है.

जिगरा के साथ रिलीज हुई राजकुमार-तृप्ति की फिल्म

आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर इस फिल्म की कहानी भाई-बहन के इर्द गिर्द घूमती है. यह फिल्म आलिया के बारे में है, जो अपने भाई को जेल से निकालने के लिए सिस्टम से लड़ती है, जिसे झूठे आरोपों में जेल में डाला जाता है. इस फिल्म के साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी ड्रामा विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jigra twitter Review Alia Bhatt Vedang Raina Starrer Films full of Emotions Read audience Reaction
Short Title
Jigra Review: क्या हिट हुई Alia-Vedang की जोड़ी, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडिय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jigra
Caption

Jigra

Date updated
Date published
Home Title

Jigra Review: क्या हिट हुई Alia-Vedang की जोड़ी, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को दी कड़ी टक्कर? पढ़ें रिएक्शन

Word Count
663
Author Type
Author