आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म जिगरा (Jigra) इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी में से एक है. फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग इस फिल्म भाई बहन के रोल में नजर आए हैं. बीते दिनों इसका टीजर रिलीज हुआ था, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था, जिसके बाद फैंस को इसके ट्रेलर रिलीज का इंतजार था. वहीं, आज निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो कि काफी धमाकेदार है.आलिया एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. बता दें एक्ट्रेस ने फिल्म में सत्या का रोल अदा किया है और वेदांग ने अंकुर का किरदार निभाया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं ट्रेलर पर. 

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि आलिया भट्ट वेदांग से फोन पर बात कर रही हैं और उनसे उनके हाल चाल के बारे में पूछ रही हैं कि वो ठीक है या नहीं. इस दौरान दूसरा सीन दिखाया जाता है जहां पर वेदांग को जेल भेजा जाता है. इसके बाद आलिया भट्ट एक शख्स से कहती हैं कि अगर मैं अपने हाथ की नस काट लूं तो क्या कोर्ट मुझे अपने भाई से मिलने देंगे. इस दौरान आलिया काफी गुस्से में दिखती हैं. इसके बाद वह अपने भाई को जेल से बाहर निकालने के लिए स्टंट, लड़ाई, और बाकी सभी पैंतरे सिखती हैं, जिससे वह सिस्टम से भिड़ सकें और अपने भाई को बाहर ला सकें. ट्रेलर का एक-एक सीन रोंगटे खड़े करने वाला है.

यह भी पढ़ें- Paris Fashion Week में Alia Bhatt ने किया डेब्यू, मैटेलिक आउटफिट पहन लूटी महफिल

आलिया निभाएंगी बहन का फर्ज

वेदांग संग जेल में मुलाकात के दौरान आलिया पूछती हैं कि कोई परेशान तो नहीं कर रहा तुझे. इसपर वेदांग कहते हैं कि कोई क्या मुझे परेशान करेगा, आप जो मेरी दीदी हो, हजारों में एक. इस बीच बचपन की झलक भी देखने को मिलती है, जब आलिया अपने भाई को प्रोटेक्ट करते हुए नजर आती है. ट्रेलर के आखिर में आलिया कहती हैं कि, पर मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सही इंसान हूं. मैं सिर्फ अंकुर की बहन हूं.

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt के चलते मुसीबत में पड़ी Kalki Koechlin! जानें क्या है पूरा मामला

फैंस ने की ट्रेलर की तारीफ

फैंस आलिया भट्ट के इस ट्रेलर की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जब मुझे लगता है कि उसने अपनी बेस्ट फिल्म और किरदार निभा लिया है, तो वह एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आती है. मैडम, ऐसे ही बने रहिए. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- आलिया बैक इन एक्शन. तीसरे ने लिखा- उफ्फ्फ्फ़! इमोशंस और एड्रेनालाईन के इस रोलर कोस्टर की सवारी को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. आलिया की मां सोनी राजदान ने भी ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा- आउटस्टैंडिंग. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि यह पहली बार है जब आलिया भट्ट इस तरह से एक्शन करते हुए नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Jigra Trailer Out Alia Bhatt In Action Avtaar To Save Brother Vedang Raina Watch Video
Short Title
Jigra Trailer: भाई Vedang Raina को बचाने के लिए Alia Bhatt ने पार की सारी हदें,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jigra
Caption

Jigra

Date updated
Date published
Home Title

Jigra Trailer: भाई Vedang Raina को बचाने के लिए Alia Bhatt ने पार की हदें, ट्रेलर में दिखा धमाकेदार एक्शन

Word Count
534
Author Type
Author