डीएनए हिंदी: मुंबई की एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत ने एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामले (Jiah Khan Suicide case) में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. 3 जून, 2013 को जुहू स्थित अपने घर में जिया मृत पाई गई थीं. इसके बाद पुलिस को छह पन्नों का एक लेटर मिला था जिसके आधार पर एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. आगे जानिए कि इस मामले में अब फैसला कब आएगा.
एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड के मामले को लेकर उनकी मां राबिया खान ने जांच में खामियों के आरोप लगाए थे और मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. राबिया की सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था जिसके बाद सीबीआई ने भी निष्कर्ष निकाला कि ये हत्या का मामला नहीं था पर ये आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला था.
बीते दिनों विशेष सीबीआई न्यायाधीश एए सय्यद ने मामले में की गई अंतिम दलीलें सुनीं और अब कल यानी 28 अप्रैल को मामले का अंतिम फैसला होगा. आपको बता दें कि जिया खान की मां ने सूरज पंचोली पर उनकी बेटी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: Jiah Khan Death Anniversary: 9 साल बाद भी अनसुलझी रह गई जिया खान की मौत की गुत्थी
फिल्म निशब्द से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जिया खान को गुजरे 10 साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने अपने मुंबई वाले घर में सुसाइड कर लिया था. उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें ये बात सामने आई थी कि उनके और उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था.
सूरज के खिलाफ इसे सबसे बड़ा सबूत माना गया था और फिर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो जिया ने अपना आखिरी फोन सूरज को किया था. दो हफ्ते से ज्यादा समय तक हिरासत में बिताने के बाद सूरज को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jiah Khan को 10 साल बाद मिलेगा न्याय? सुसाइड केस में कल आएगा आखिरी फैसला