डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक समय था जब वो लगभग हर फिल्म में नजर आते थे. आज एक्टर स्टेज 4 लिवर और फेफड़ों के कैंसर (Junior Mehmood cancer) से पीड़ित हैं और उनकी हालत काफी गंभीर है. कुछ समय पहले कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे थे. वहीं जूनियर महमूद ने जीतेंद्र (Jeetendra met Junior Mehmood) से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. उनकी इस इच्छा को पूरी करते हुए दिग्गज एक्टर उनके घर पहुंचे और उनका हालचाल लिए. इस दौरान जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर काफी इमोशनल नजर आए.
जूनियर महमूद को नवंबर में इस बीमारी का पता चला था और तब से उनका इलाज चल रहा है. हाल ही में उन्होंने अपने को-स्टार और दोस्त जीतेंद्र और अपने बचपन के दोस्त सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी. जैसे ही ये बात एक्टर्स तक पहुंची तुरंत दोनों जूनियर से मिलने उनके घर पहुंच गए.
महमूद से मिलने के बाद जीतेंद्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा 'मैं उनके बिस्तर के पास था, लेकिन वो मुझे पहचान नहीं पा रहे थे. उसे इतना दर्द हो रहा है कि वो अपनी आंखें भी नहीं खोल पा रहा है. उसे इस हालत में देखकर मेरा दिल टूट जाता है.'
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत सड़कों पर फिरते दिखे Sunny Deol? वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश
इससे पहले एक्टर से मिलने जॉनी लिवर भी पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर जॉनी और जूनियर महमूद का फोटो वायरल हो रहा है. इसमें जूनियर महमूद बिस्तर पर लेटे हुए हैं और काफी कमजोर नजर आ रहे हैं.
जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद है. उनका जन्म मुंबई में 15 नवम्बर 1956 को हुआ था. नईम ने 9 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. महमूद जूनियर ने 7 अलग-अलग भाषाओं में 265 फिल्मों में काम किया है और 6 मराठी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जितेंद्र ने पूरी की कैंसर से जूझ रहे जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा, हाल देख छलक पड़े आंसू