डीएनए हिंदी: 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के बाद अब जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचारों की कहानी दर्शाने के अब उनकी अगली फिल्म कोविड-19 के दौरान बनने वाली वैक्सीन की कहानी पर आधारित है. इसका नाम द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) है जो इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. हालांकि इसी बीच जवान का टीजर (Jawan) रिलीज होने के बाद उनकी फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. लोग ट्विटर पर कहा रहे हैं कि जवान से उनकी फिल्म (Jawan vs The Vaccine War) को खतरा हो सकता है. हालांकि विवेक ने इसपर लोगों को करारा जवाब दिया है.

विवेक अग्निहोत्री ट्विटर पर कई लोगों के सवालों के जवाब दिए. एक ट्वीट के रिप्लाई में उन्होंने ये तक दावा किया है कि शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी. उन्होंने कहा कि वो शाहरुख जैसे सितारों की दौड़ में नहीं हैं और उनकी आने वाली फिल्म द वैक्सीन वॉर एक 'छोटी' फिल्म है. 

tweet

ट्विटर पर एक यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को चुनौती देते हुए कहा 'अगर हिम्मत है तो शाहरुख से भिड़ें.' इसपर विवेक ने जवाब दिया 'हम बॉलीवुड गेम में नहीं हैं और 'क्लैश' आदि शब्द स्टार्स और मीडिया के लिए हैं. मैं गारंटी दे सकता हूं कि शाहरुख की जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी लेकिन इसे देखने के बाद कृपया एक युद्ध में भारत की सबसे बड़ी जीत के बारे में हमारी छोटी सी फिल्म भी देखें जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं.'

ये भी पढ़ें: Vivek Agnihotri ने Filmfare Awards का हिस्सा बनने से किया इनकार, बताया अपमानजनक, जानें पूरा मामला

अपनी फिल्म के सपोर्ट में विवेक ने अगले ट्वीट में लिखा 'मुझे यकीन है कि यहां हर तरह के दर्शकों के लिए जगह और दर्शक हैं. हर परिवार अपने बच्चों को मार धाड़ फिल्मों में नहीं ले जाना चाहता. कुछ लोग बच्चों को ऐसी फिल्में दिखाना पसंद करते हैं जो प्रेरित करें, शिक्षित करें और प्रबुद्ध करें.'

ये भी पढ़ें: Prakash Raj ने 'The Kashmir Files' को बताया था महा बकवास, Vivek Agnihotri का पलटवार, एक्टर को बोले 'अर्बन नक्सल'

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर तबसे सुर्खियों में है जबसे उन्होंने इसका ऐलान किया है. ये कोरोना महामारी के दौरान देश में तैयार हुई वैक्सीन की अनोखी कहानी पर बेस्ड फिल्म है. 15 अगस्त को ये रिलीज होने वाली है. 

10 भाषाओं में होगी रिलीज 

पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज होगी. इसे हिंदी सहित अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली में रिलीज किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jawan the vaccine war clash Vivek Agnihotri reacts claims shah rukh khan film blockbuster twitter
Short Title
विवेक अग्निहोत्री ने जवान को बताया 'ब्लॉकबस्टर'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivek Agnihotri Jawan विवेक अग्निहोत्री जवान
Caption

Vivek Agnihotri Jawan विवेक अग्निहोत्री जवान 

Date updated
Date published
Home Title

विवेक अग्निहोत्री ने जवान को बताया 'ब्लॉकबस्टर', दे वैक्सीन वॉर के साथ क्लैश पर यूं दिया सॉलिड जवाब