डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म स्वदेस (Swadesh) की एक्ट्रेस गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उनके पति विकास ओबेरॉय (Vikas Oberoi) की कार का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें एक कपल की मौत हो गई है. ये हादसा इटली में हुआ जिसका वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस गायत्री जोशी ने फ्री प्रेस जर्नल से पुष्टि की है कि वो और उनके पति इस हादसे के बाद बिल्कुल ठीक हैं. खबरों की मानें तो ये कथित तौर पर सार्डिनिया में कारों की टक्कर थी और हाई-एंड वाहन में आग लगने से दूसरी कार फेरारी में सफर कर रहे एक स्विस जोड़े की मौत हो गई है.
Bollywood Actress Gayatri Joshi & Her Husband Vikas Oberoi Meet With Tragic Car Accident In #Italy.
— Afroz Alam (@AfrozJournalist) October 4, 2023
Swades Film actress #GayatriJoshi and Her husband were on Vacation in Italy, Gayatri and Her husband are fine.#Caraccident pic.twitter.com/zkWxbgFusr
फ्री प्रेस जर्नल पोर्टल ने ये भी बताया कि टक्कर तब हुई जब गायत्री के पति की लेम्बोर्गिनी और स्विस कपल की फेरारी ने एक ही समय में एक कैंपर वैन से आगे निकलने की कोशिश की थी. इसी के कारण फेरारी में आग लग गई और वैन पलट गई. इस हादसे का एक वीडियो भी तेजी वायरल हो रहा है. हालांकि बताया जा रहा है कि गायत्री और उनके पति लग्जरी गाड़ियों से रेस लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Adipurush विवाद के बीच वायरल हुआ Shah Rukh Khan का 'रामलीला सीन', वीडियो देख लोग बोले 'इन्हें ही राम बना देते'
बता दें कि गायत्री जोशी ने शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वो गोदरेज, एलजी, पॉन्ड्स, बॉम्बे डाइंग, सनसिल्क और फिलिप्स जैसे ब्रांडों के ऐड में नजर आई थीं. वो स्वदेश फिल्म से पहले हुंडई के एक ऐड में शाहरुख खान के साथ पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आई थीं.
इसके बाद वो साल 2004 में आई फिल्म स्वदेश में नजर आई थीं. फिल्म की रिलीज के कुछ महीनों बाद, गायत्री जोशी ने ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मालिक विकास ओबेरॉय के साथ शादी कर ली थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shah Rukh Khan की एक्ट्रेस के पति की कार का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में स्विस दंपति की मौत