डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म स्वदेस (Swadesh) की एक्ट्रेस गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उनके पति विकास ओबेरॉय (Vikas Oberoi) की कार का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें एक कपल की मौत हो गई है. ये हादसा इटली में हुआ जिसका वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस गायत्री जोशी ने फ्री प्रेस जर्नल से पुष्टि की है कि वो और उनके पति इस हादसे के बाद बिल्कुल ठीक हैं. खबरों की मानें तो ये कथित तौर पर सार्डिनिया में कारों की टक्कर थी और हाई-एंड वाहन में आग लगने से दूसरी कार फेरारी में सफर कर रहे एक स्विस जोड़े की मौत हो गई है. 

फ्री प्रेस जर्नल पोर्टल ने ये भी बताया कि टक्कर तब हुई जब गायत्री के पति की लेम्बोर्गिनी और स्विस कपल की फेरारी ने एक ही समय में एक कैंपर वैन से आगे निकलने की कोशिश की थी. इसी के कारण फेरारी में आग लग गई और वैन पलट गई. इस हादसे का एक वीडियो भी तेजी वायरल हो रहा है. हालांकि बताया जा रहा है कि गायत्री और उनके पति लग्जरी गाड़ियों से रेस लगा रहे थे.

ये भी पढ़ें: Adipurush विवाद के बीच वायरल हुआ Shah Rukh Khan का 'रामलीला सीन', वीडियो देख लोग बोले 'इन्हें ही राम बना देते'

बता दें कि गायत्री जोशी ने शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वो गोदरेज, एलजी, पॉन्ड्स, बॉम्बे डाइंग, सनसिल्क और फिलिप्स जैसे ब्रांडों के ऐड में नजर आई थीं.  वो स्वदेश फिल्म से पहले हुंडई के एक ऐड में शाहरुख खान के साथ पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आई थीं. 

इसके बाद वो साल 2004 में आई फिल्म स्वदेश में नजर आई थीं. फिल्म की रिलीज के कुछ महीनों बाद, गायत्री जोशी ने ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मालिक विकास ओबेरॉय के साथ शादी कर ली थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jawan shah rukh khan film swadesh actress Gayatri Joshi husband Vikas Oberoi car accident Swiss couple died
Short Title
Shah Rukh Khan की एक्ट्रेस की कार का हुआ एक्सीडेंट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swadesh actress Gayatri Joshi husband Vikas Oberoi
Caption

Swadesh actress Gayatri Joshi husband Vikas Oberoi

Date updated
Date published
Home Title

Shah Rukh Khan की एक्ट्रेस के पति की कार का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में स्विस दंपति की मौत

Word Count
402