मशहूर गीतकार और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. जावेद के उस अकाउंट से पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीयों के बारे में एक पूरी तरह से गलत मैसेज उनके नाम से भेजा गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. साथ ही लोगों से इसको लेकर सतर्क रहने को कहा है.
दरअसल, 79 साल के राइटर जावेद अख्तर जो कि अनेक विषयों पर अक्सर ही अपने विचार शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने रविवार रात को अपने पेज पर एक अपडेट शेयर किया है. राइटर ने लिखा- मेरी एक्स आईडी हैक हो गई है. जाहिर तौर पर मेरे अकाउंट से ओलंपिक के लिए हमारी इंडियन टीम के बारे में एक मैसेज आया है. यह पूरी तरह से हानिरहित है, लेकिन मेरे द्वारा नहीं भेजा गया है.
जावेद ने किया आईडी हैक होने का ट्वीट
जावेद ने इस चीज के बारे में खुलासा नहीं किया है कि उन्हें अपनी आईडी के हैक होने के बारे में जानकारी किस तरह से मिली. इसके अलावा उनकी आईडी से शेयर किए गए मैसेज के बारे में भी उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं कहा है. अख्तर ने अपने एक्स के 4.6 मिलियन फॉलोअर्स को यह सूचित किया है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी इस घटना के बारे में शिकायत करेंगे. एक्टर ने जिस अकाउंट से यह जानकारी दी है, उसके बायो में लिखा है, एक कवि, गीतकार, पटकथा लेखक, नास्तिक और एक कट्टर आशावादी. एक्स पर उनके हैंडल का नाम जावेद अख्तर जादू है.
My X ID is hacked . There is a message ostensibly from my account about our Indian team for Olympics . It is totally harmless but not sent by me . We are in the process of complaining to the concern authorities in X .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 28, 2024
यह भी पढ़ें- Javed Akhtar ने हिंदुओं को लेकर कह दी बड़ी बात, भरी महफिल में लगाए 'जय श्री राम' के नारे, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
जावेद अख्तर से अलग होने पर शबाना ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी से अलग होने के बारे में पूछा गया था. अरबाज खान से उनके चैट शो द इनविंसिबल्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा, '' आज तक मुझे नहीं पता कि सलीम जावेद अलग क्यों हुए हैं. मैं इसमें शामिल नहीं हुई, क्योंकि मुझे लगा कि यह एक व्यक्तिगत फैसला था. लेकिन मुझे लगता है क्या हो रहा था कि वह कुछ बदलाव से गुजर रहे थे. उसने कविता लिखना शुरू कर दिया था, वह एक अलग तरह की दुनिया में जा रहे थे. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ और वे कभी अलग क्यों हुए इतना बड़ा जोखिम उठाने के बाद मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. मेरी तरफ से इसमें कोई गुण या दोष नहीं है.
पत्नी से अलग होने पर जावेद ने कही थी ये बात
वहीं, इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में जावेद ने शेयर किया था कि वो अलग पैसे या क्रेडिट के कारण नहीं हुए थे. उन्होंने मोजो स्टोरी को बताया, '' हमने लड़ाई नहीं की, क्रेडिट के बारे में कोई मुद्दा नहीं था, पैसे के बारे में कभी कोई मुद्दा नहीं था, कुछ भी नहीं था. हम बस अलग हो गए. एक को एहसास हुआ कि रिश्ता अब नहीं रहा, अब हमारे बीच नहीं है. शाम को एक साथ बैठते हैं, हमारे अपने दोस्त हैं. धीरे-धीरे ऐसा हुआ और तालमेल कमजोर हो गया और इसका असर हमारे काम पर भी पड़ रहा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Javed Akhtar की X ID के साथ हुआ खेला, ऐसे मोहरा बनी इंडियन ओलंपिक टीम