डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का बेबाक होना अक्सर उन्हें सुर्खियों में ले आता है. दिग्गज स्क्रीनराइटर, गीतकार, और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ उनका विवाद पुराना हो गया है. कुछ समय पहले जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के एक बयान को लेकर उनपर मानहानि (Javed Akhtar Kangana Ranaut Defamation Case) का केस दायर करवाया था. इस मामले में अब मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने जावेद अख्तर की याचिका को स्वीकार कर लिया है.
पिछले दिनों जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ दायर एक मानहानि केस पर जल्द सुनवाई के लिए मुंबई की एक कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जो मंजूर हो गई है. अदालत अब 23 मार्च को अख्तर की शिकायत पर सुनवाई करेगी. इससे पहले कार्यवाही की सुनवाई 19 अप्रैल, 2023 को होनी थी पर अब ये जल्दी होगी.
जावेद अख्तर ने अपने वकील जय भारद्वाज के जरिए एक आवेदन दायर किया था जिसमें कहा गया था कि इस मामले की आखिरी बार सुनवाई 23 नवंबर, 2022 को हुई थी और इसे पांच महीने बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था. 13 फरवरी को अख्तर ने पहले सुनवाई की तारीख की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. वकील जय भारद्वाज ने कहा था, 'शिकायतकर्ता एक वरिष्ठ नागरिक है, यह न्याय के हित में होगा कि मामले की तारीख पहले से बढ़ा दी जाए.'
ये भी पढ़ें: Javed Akhtar ने कर दी Kangana Ranaut की बेइज्जती? Pakistan मामले पर तारीफ सुनकर कही ये बात
क्यों हुआ दोनों में विवाद
अपने मानहानि मामले में जावेद ने दावा किया था कि कंगना ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 2020 में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे. जावेद अख्तर का मानना है कि 2020 में कंगना ने एक टेलीविजन चैनल पर उनका नाम खराब करने की कोशिश की थी. जावेद अख्तर पर जबरन वसूली, निजता का हनन समेत कई आरोप लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के हर तीसरे शख्स से है कंगना का पंगा, उनके साथ कभी काम नहीं करना चाहेंगे ये सितारे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kangana Ranaut की बढ़ेंगी मुश्किलें, Javed Akhtar के मानहानि केस में जल्द होगी कोर्ट में सुनवाई