जसलीन रॉयल (Jasleen Royal) फेमस हिंदी सिंगर है. वह अपने रांझा, हीरिए, खो गए हम कहां और संग रहियो जैसे कई हिट गानों के लिए जानी जाती हैं. जसलीन ने जनवरी में नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Coldplaye Concert) की शुरुआत की. हालांकि इसमें उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्हें लोगों ने बेसुरी कहा. इसके बाद अब सिंगर ने इसपर रिएक्ट किया है. 

दरअसल, रविवार को जसलीन ने अपनी कड़ी आलोचना के बारे में खुलकर बात की और इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए वह काफी इमोशनल हो गईं. जसलीन रॉयल ने अपने यूट्यूब चैनल पर डेयर टू ड्रीम नाम से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अपनी ओपनिंग परफॉर्मेंस को जोड़ा है और उसके बाद लोगों के मिले खराब रिएक्शन की भी झलक दिखाई है. 

एक सीन में जसलीन दूसरे दिन स्टेज पर जाने से पहले भावुक दिख रही थीं. टीम के एक मेंबर से बात करते हुए उन्होंने पूछा कि पिछले उनके इन ईयर मॉनिटर में प्रॉब्लम क्यों थी. उन्होंने संकेत दिया कि टेक्निकल समस्याओं ने उनकी परफॉर्मेंस को इफेक्ट किया होगा.

यह भी पढ़ें- 2023 में रिलीज हुए इन 10 इंडियन म्यूजिक वीडियोज की यूट्यूब पर रही धूम

वीडियो में जसलीन की टीम के एक सदस्य ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा, "वह क्रिएटिव हिस्सा मैं आप पर छोड़ता हूं. टेक्निकल हिस्सा, हमें खेद है." स्पष्ट रूप से अभिभूत, जसलीन ने इमोशनल होकर जवाब देते हुए कहा, "एक निश्चित प्वाइंट के बाद, मुझे ऐसा लगता है कि घर जाने का समय आ गया है. बहुत दबाव है. मैं मर जाऊंगी. मैं कसम खाती हूं कि मैं मर जाऊंगी. मैं अभी भी प्रोसेस कर रही हूं. प्रोसेस करने के लिए बहुत कुछ था. उसके शब्दों से पता चलता है कि लोगों की आलोचनाओं ने उनपर गहरा असर डाला है. बाद में, जसलीन ने एक पल रुककर कहा, "मैं घबरा गई थी, यह बहुत भारी था. लेकिन मुझ पर अपना विश्वास बनाए रखने के लिए आपका धन्यवाद. इसका बहुत मतलब है."

यह भी पढ़ें- क्या Jawan डायरेक्टर Atlee की फिल्म में Allu Arjun संग दिखेंगी Priyanka Chopra? जानें यहां

जसलीन ने कही ये बात

बाद में वीडियो में, जसलीन ने अपनी घबराहट के बारे में बताया, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें चिंता थी कि लोग सोच सकते हैं कि वह उस मंच पर आने के लायक नहीं हैं या सवाल कर सकते हैं कि उन्हें कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में प्रदर्शन करने के लिए क्यों चुना गया. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें डर था कि दर्शक केवल कोल्डप्ले के लिए वहां थे और शायद वे उनके संगीत से जुड़ न पाएं.

उन्होंने आगे कहा, "मैंने खुद ही संगीत सीखा है. इसलिए, मुझे पता है कि मैं परफेक्ट नहीं हूं मैं हर दिन सीखती रहती हूं. मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. लेकिन मैं एक बेहतरीन शो पेश करने की कोशिश करती हूं, जिसका लोगों को बेहतरीन अनुभव मिले. मैं बस अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रही हूं, ताकि उन्हें भी लगे कि हमने भारत से जो ओपनिंग एक्ट चुना है, वह अच्छा था, और मैं बस यही दबाव ले रही हूं कुछ खास नहीं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jasleen Royal Break Down After Getting Negative Reaction For Her Performance At Coldplay
Short Title
Jasleen Royal का फैंस ने तोड़ा दिल, Coldplay में खराब परफॉर्मेंस की ट्रोलिंग पर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasleen Royal
Caption

Jasleen Royal

Date updated
Date published
Home Title

Jasleen Royal का फैंस ने तोड़ा दिल, Coldplay में खराब परफॉर्मेंस की ट्रोलिंग पर सिंगर के निकले आंसू
 

Word Count
558
Author Type
Author