डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखती हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी लव लाइफ को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा चुके हैं. अफवाहें हैं कि जाह्नवी शिखर पहरिया (Shikhar Pahariya) को डेट कर रहे हैं और इन दोनों को अकसर साथ देखा जाता है. हाल ही में दोनों से जुड़ी हैरान करने वाली अफवाहें फैल रही हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जाह्नवी और शिखर ने चुपके से सगाई कर ली है. ऐसी बातें लोग दोनों का एक वीडियो देखने के बाद कर रहे हैं, जो तिरुपति मंदिर से वायरल हो रहा है.
दरअसल, हाल ही में जाह्नवी तिरुपति मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं, इस दौरान उनके साथ बॉयफ्रेंड शिखर पहरिया भी नजर आए. जाह्नवी ने पर्पल रंग की साड़ी पहनी हुई थी और शिखर सफेद रंग की वेष्टि में दिखाई दे रहे थे. मंदिर से निकलते हुए जाह्नवी और शिखर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को जाह्नवी की उंगली में डायमंड रिंग नजर आ गई है. इसी वजह से कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए जाह्नवी की सीक्रेट सगाई की बात कह डाली है. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के सिजलिंग फोटोशूट ने मचाया बवाल, हो गए ट्रोल
हालाकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं पाई है. सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी के एक करीबी सोर्स ने चुपके से सगाई की खबरों को पूरी तरह बकवास बताया है. जाह्नवी अकसर तिरुपति मंदिर में बालाजी का आशीर्वाद लेने पहुंच जाती हैं, उनकी मां श्रीदेवी भी बालाजी की बड़ी भक्त थीं. बात करें रिलेशनशिप की तो जाह्नवी का नाम शिखर से काफी वक्त से जोड़ा जा रहा है लेकिन दोनों ने इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बाल-बाल बचीं Janhvi Kapoor, वर्कआउट करते हुए सामने आया फनी वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Janhvi Kapoor ने बॉयफ्रेंड संग चुपके से कर ली सगाई? वीडियो में लोगों को दिखी डायमंड रिंग, जानें सच्चाई