डीएनए हिंदी: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं. इन दिनों अपनी फिल्म गुडलक जेरी के लिए तारीफें बटोरने वाली एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप से जुड़ी बातों को जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि वह सिंगल हैं और अकेलापन उन्हें मायूस करता है.
ये भी पढ़ें - Janhvi Kapoor ने फ्लॉन्ट किया ग्लैमरस अंदाज, Photo Shoot देखकर लोग बोले- जलपरी
जाह्नवी फिलहाल सिंगल हैं. अपनी मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं सिंगल हूं और खुश हूं. कई बार अकेलापन भी महसूस करती हूं. मगर मुझे ऐसे किसी आदमी की जरूरत नहीं है जो मुझसे मेरा दुख बांटने के लिए आए"
अपने पुराने रिश्तों के बारे में बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा, "आजकल लोगों के लिए इंटिमेसी बहुत आसान हो गई है जब चाहें इंटिमेट हो सकते हैं लेकिन यह लोगों को ऐसा करने से डराता भी है. इस इंटिमेसी के कारण लोग किसी के साथ असली कनेक्शन नहीं बना पाते हैं"
ये भी पढ़ें - Rajkumar Rao ने खरीदा Janhvi Kapoor का आलीशान घर, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर गुड लक जेरी में नजर आ रही हैं. फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 29 जुलाई को रिलीज कर दी गई है. फिल्म की रिलीज के बाद, जाह्नवी के पास आगे फिल्मों की एक बड़ी लाइनअप है. एक्ट्रेस के पास मिली, मिस्टर एंड मिसेज माही और बवाल पाइपलाइन में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Janhvi Kapoor को अकेलान कर देता है मायूस, पुराने रिलेशनशिप को लेकर क्या बोल गईं एक्ट्रेस