डीएनए हिंदी: Mili Movie Review: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने पहली बार अपने पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ फिल्म 'मिली' (Mili) में काम किया है. इस फिल्म में जाह्नवी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो बेहद साधारण है लेकिन एक दिन उसके साथ असाधारण और भयानक घटना घट जाती है. वहीं, ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है और इसे लेकर दर्शकों में अच्छी-खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. वहीं, फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने इसे लेकर अपना रिव्यू ट्विटर (Mili Twitter) पर जारी कर दिया है. कईयों ने तारीफें की हैं तो कई दर्शकों को फिल्म की एक बात पसंद नहीं आई है.
Mili की कहानी
जाह्नवी कपूर के फिल्म के प्लॉट की बात करें तो ये एक ऐसी लड़की की जिंदगी पर आधारित है जो अपने पिता के साथ किसी साधारण लड़की की तरह जिंदगी जीती है, उसके सपने बड़े-बड़े हैं और एक दिन उसे अपने सपने पूरे करने का एक मौका मिलता है लेकिन उसी दिन उसके साथ एक ऐसी घटना होती है जो किसी के लिए भी एक डरावने सपने से कम नहीं है. मिली गलती से एक फ्रीजर रूम में बंद हो जाती है और वहां से बाहर निकलने का दरवाजा भी लॉक हो जाता है और किसी को भी ये पता नहीं चल पाता है कि मिली आखिर है कहां.
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor वाकई हुईं Oops Moment की शिकार? स्लिट ड्रेस वाले वीडियो पर उठे सवाल
Janhvi Kapoor को मिली तारीफें
उधर फ्रीजर रूम में लगातार माइनस में जा रहे टेंपरेचर से मिली खुद को बचाने की कोशिश करती है और जिंदगी के लिए जंग लड़ती है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उसकी हालत बिगड़ती ही जाती है. वहीं, मिली इस रूम से जिंदा निकल पाएगी या नहीं... इस जद्दोजहद पर ये पूरी फिल्म आधारित है.
फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर अपना रिव्यू जारी कर दिया है. इन रिव्यूज में ज्यादातर तारीफें ही देखने को मिल रही हैं. एक यूजर का कहना है कि 'जाह्नवी कपूर लगातार तरक्की कर रही हैं और अभी तक वो बेस्ट एक्ट्रेस साबित हुई हैं'.
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor: पापा ने खोले एक्ट्रेस के राज, बताई बाथरूम से जुड़ी 'खराब' आदत
Twitter पर मिले ऐसे रिव्यूज
वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- 'मिली एक बेहतरीन चिलिंग फिल्म है. जाह्नवी कपूर ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है. ये आपको शुरुआत से सीट से चिपकाए रखेगी. जरूर देखें'. जहां एक तरफ फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स को ये बात पसंद नहीं आई है कि बॉलीवुड एक बार फिर से एक रीमेक फिल्म लेकर आ गया है. मिली साउथ में कई भाषाओं में बनाई जा चुकी फिल्म 'हेलन' की हिंदी रीमेक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mili Review: Janhvi Kapoor ने किया इंप्रेस लेकिन दर्शकों को पसंद नहीं एक बात!