बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं. वो आए दिन अपनी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में जाह्नवी को लेकर एक बड़ी खबर आई है जिसे सुन उनके फैंस झूम उठेंगे. अब लोगों को उनके चेन्नई (Janhvi Kapoor Chennai Home) वाले घर में रहने का मौका मिलने वाला है. जी हां, एक्ट्रेस का ये घर किराए पर उपलब्ध है जहां उनका बचपन बीता था.
दरअसल एक फेमस स्टे रेंटल कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जाह्नवी कपूर के चेन्नई स्थित घर को शामिल किया है. यानी अब आम लोग उनके इस घर में रह सकते हैं और उनकी सभी पसंदीदा चीजों का अनुभव कर सकते हैं. इस स्टे रेंटल कंपनी ने आइकॉन्स नाम से एक नई कैटेगरी शुरू की है, जिसमें दुनिया भर की 11 मशहूर हस्तियों ने यात्रियों के ठहरने के लिए अपनी आलीशान संपत्तियों को लिस्ट में शामिल करवाया है. वेबसाइट पर मौजूद इन सेलेब्स के घरों की लिस्ट में एक नाम जाह्नवी कपूर के उस घर का भी है जहां उनका बचपन बीता था.
कैसे करेंगे रेजिस्टर
जाह्नवी कपूर का चेन्नई वाला घर उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी ने खरीदा था. इस वेबसाइट ने 'बॉलीवुड स्टार जान्हवी कपूर की तरह जियो' टाइटल के साथ उनके घर की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. पोर्टल के अनुसार, इस घर में 2 मेहमान आएंगे जिन्हें 1 बेडरूम और बाथरूम की सुविधा मिलेगी. 12 मई से इस घर को बुकिंग के लिए खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें: घुटने के बल तिरुपति पहुंची Janhvi Kapoor, भक्ति देख फैंस हार बैठे दिल, Video हो रहा वायरल
Sridevi ने खरीदा था ये घर
जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां श्रीदेवी ने अपना सबसे पहला घर चेन्नई में खरीदा था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो वहां पर श्रीदेवी की एनर्जी को महसूस करती हैं. एक्ट्रेस की मां ने इस घर को काफी अरमानों के साथ सजाया है.
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के नाम को गले में लटका कर पब्लिक में पहुंचीं Janhvi Kapoor, वायरल हुईं ये 9 तस्वीरें
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
जिस घर में बीता Janhvi Kapoor का बचपन, उसमें समय बिताना चाहते हैं आप? जानें कब और कैसे मिलेगा मौका