एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मां किम फर्नांडीज (Kim Fernandez) का 6 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया. 24 मार्च को किम को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 13 दिनों की लड़ाई के बाद एक्ट्रेस की मां ने रविवार को आखिरी सांस ली. 

जैकलीन अपनी मां किम को 24 मार्च को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि 13 दिन बाद उन्हीं इसी कारण मौत हो गई. जैकलीन अपनी मां के बहुत करीब हुआ करती थी. उन्होंने मां की मौत के बाद फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है. जब उन्हें अपनी मां किम के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली तो वो तुरंत उनके पास वापस चली गई. पिछले दो हफ्तों में परिवार के इस मुश्किल समय में जैकलीन को कई बार मां के साथ रहने के लिए लीलावती अस्पताल आते जाते देखा गया है.

यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez ने गोल्डन शिमरी गाउन पहन Cannes में ढाया कहर, हॉट लुक से लूटी महफिल

जैकलीन ने नहीं किया आईपीएल में परफॉर्म

एक्ट्रेस को 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले गुवाहाटी में आईपीएस समारोह में परफॉर्मेंस देनी थी. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस छोड़ दी और अपनी मां के साथ अस्पताल में रही. एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि, '' जैकलीन की मां अभी भी आईसीयू में हैं और ठीक हो रही हैं. परिवार डॉक्टरों से आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. यह काफी चैलेंजिंग समय है और इस दौरान जैकलीन ने अपनी मां के साथ रहना चुना है और बदकिस्मती से वह आईपीएल सेरेमनी में परफॉर्मेंस नहीं दे पाएंगी.

यह भी पढ़ें- Fateh के मेकर्स को लगा झटका, रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई सोनू सूद की फिल्म

इस फिल्म में नजर आएंगी जैकलीन

काम को लेकर बात करें जैकलीन को आखिरी बार सोनू सूद की फिल्म फतेह में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने एक एथिकल हैकर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिव्येंदु भट्टाचार्य अहम भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इसके बाद जैकलीन वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jacqueline Fernandez Mother Kim Fernandez passes away after suffering Heart Attack
Short Title
Jacqueline Fernandez पर टूटा दुखों का पहाड़, हार्ट अटैक से हुई मां की मौत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jacqueline Fernandez Mother Kim Fernandez.
Caption

Jacqueline Fernandez Mother Kim Fernandez.

Date updated
Date published
Home Title

Jacqueline Fernandez की मां की मौत, अचानक हुए हादसे से टूटी एक्ट्रेस

Word Count
397
Author Type
Author