डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों सुकेश चद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering case) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने विदेश जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में एक याचिका दाखिल की थी जो मंजूर कर ली गई है.
Rs 200 crore money laundering case | Delhi's Patiala House Court allows actor Jacqueline Fernandez to travel to Dubai to attend a conference
— ANI (@ANI) January 27, 2023
200 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी है. दुबई में 27 जनवरी से 30 जनवरी तक पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस दुबई जाना चाहती हैं.
इससे पहले जैकलीन फर्नांडीज ने 22 दिसंबर को दिल्ली कोर्ट में एक याचिका डाली थी जिसमें उन्होंने बहरीन जाकर अपने माता-पिता से मिलने की इजाजत मांगी थी. हालांकि ईडी के विरोध के बाद इसे खारिज कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: 'Sukesh ने मुझे बर्बाद कर दिया', कोर्ट में बोलीं Jacqueline Fernandez, पढ़ें एक्ट्रेस का पूरा बयान
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस बीते काफी समय से सुकेश चंद्रशेखर से संबंधों को लेकर सुर्खियों में थीं. ईडी ने उनसे कई बार पूछताछ भी की है. ईडी (ED) ने पाया कि सुकेश और जैकलीन का सॉलिड कनेक्शन रहा है. हालांकि एक्ट्रेस जमानत मिली हुई है पर वो बिना कोर्ट के आदेश के देश से बाहर नहीं जा सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jacqueline Fernandez को मिली दुबई जाने की इजाजत, कोर्ट ने दिया ये आदेश