डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff Birthday) आज 1 जनवरी को अपना 66वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया ताबड़तोड़ विशेज मिल रही हैं. 'जग्गू दादा' अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. करियर के शुरुआती दौर में उनकी स्ट्रगल स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जैकी श्रॉफ की जिंदगी में ऐसा वक्त आया था जब उन्हें अपना घर बेचना पड़ा था. सिर्फ यही नहीं उनके घर का एक-एक फर्नीचर भी बिक गया था. इस किस्से के बारे में जैकी ने खुद खुलासा किया था.

जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में 1982 में फिल्म 'स्वामि दादा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1983 में फिल्म 'हीरो' के जरिए उन्हें पहचान मिली थी. इस फिल्म के जरिए वो रातोरात सुपरस्टार बन गए थे. इतनी सफलता देखने के बद भी जैकी की जिंदगी में बुरा वक्त आया था. उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाई थी जिसकी वजह से वो दीवालिया हो गए थे. ये फिल्म थी 'बूम', जिसे जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, पद्मा लक्ष्मी, मधु सप्रे, जीनत अमान और कटरीना कैफ नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- Tiger Shroff-Disha Patani के ब्रेकअप पर Jackie Shroff ने तोड़ी चुप्पी

जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में अपने बुरे वक्त के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि इस फिल्म के पिटने के बाद उनके ऊपर बहुत कर्जा हो गया था. उनका घर बिक गया था, सिर्फ यही नहीं उनके घर का एक-एक फर्नीचर भी बिक गया था. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ बहुत कंफ्यूज हो गए थे और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था लेकिन उन्होंने बच्चों तक कुछ पहुंचने नहीं दिया था. जैकी बताते हैं कि उनके पास बिस्तर भी नहीं बचा था और वो जमीन पर सोने को मजबूर थे. हालांकि, इसके बाद उन्होंने पत्नी के साथ मिलकर खूब मेहनत की और पूरे परिवार को बुरे वक्त से निकाला.

ये भी पढ़ें- Jackie Shroff से लेकर Ranjeet तक, इन बॉलीवुड सितारों की नेकेड तस्वीरों के सामने फेल है रणवीर सिंह का फोटोशूट 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jackie Shroff Birthday when bankrupt jaggu dada sold his bungalow tiger shroff was left in shock
Short Title
Jackie Shroff Birthday: जब बिक गया था 'जग्गू दादा' का बंगला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jackie Shroff Birthday
Caption

Jackie Shroff Birthday: जैकी श्रॉफ बर्थडे

Date updated
Date published
Home Title

Jackie Shroff Birthday: जब बिक गया था 'जग्गू दादा' का बंगला, ऐसा हो गया था बच्चों का हाल