Jaat Teaser Out: 2023 में गदर 2 (Gadar 2) से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद सनी देओल (Sunny Deol) फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat Teaser) का टीजर सामने आ गया है जिसमें उनका एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म में सनी और एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के बीच जंग दिखाई जाएगी. ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिल्म जाट के इस 1 मिनट, 27 सेकेंड के वीडियो ने धमाका कर दिया है. इसमें सनी देओल जेल में हाथापाई और अलग-अलग हथियारों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों का ध्यान पंखे पर गया जिससे वो दुश्मनों की कुटाई करते दिख रहे हैं. क्लिप में उनके एक्शन के अलावा कुछ दमदार डायलॉग भी सुनने को मिलेंगे. इसके आखिर में रणदीप हुड्डा का किरदार भी देखने को मिला.
इससे पहले सनी देओल ने अपने 67वें जन्मदिन पर फिल्म जाट का फर्स्ट लुक शेयर किया था. ये भी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sunny Deol के अफेयर से लेकर असली नाम तक, जानें ये दिलचस्प बातें
जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा नजर आने वाले हैं. जाट अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में आएगी. जाट के अलावा सनी देओल फिल्म लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 में नजर आएंगे जिसकी अपडेट को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं.
यहां देखें Teaser:
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jaat Teaser: फिर गदर मचाने को तैयार हैं Sunny Deol, हैंडपंप छोड़ अब पंखे से करेंगे विलेन की कुटाई