इरफान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रहे हैं. एक्टर ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उनके निधन के बाद भी फैंस उन्हें याद करते हैं और उनकी फिल्मों का आनंद लेते हैं. इरफान खान को अपने गृहनगर जयपुर से गहरा लगाव था और उनका अपने नगर से जुड़ा एक सपना था, जो कि अधूरा रह गया है. इरफान खान के अधूरे सपने के बारे में हाल ही में उनकी पत्नी सुतापा (Sutapa Sikdar) ने खुलासा किया है. 

दरअसल, इरफान खान की पत्नी सुतापा ने आईएएनएस के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक्टर को  जयपुर से गहरा लगाव था और उन्होंने लंबे समय से वहां एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट खोलने का सपना देखा था. इसके अलावा उनकी खेती और ऑर्गेनिक फसलों को पैदा करने की भी इच्छा थी. सुतापा ने इरफान के निधन के 5 साल बाद खुलासा किया कि इरफान के पास महाराष्ट्र में एक आम का खेत है और उनकी अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के फलों के बगीचे लगाने की योजना है.

यह भी पढ़ें- Irrfan Khan: क्रिकेटर बनना चाहता था ये एक्टर, पैसों की कमी के चलते छोड़ा सपना, किया था राजेश खन्ना के घर का AC ठीक

सुतापा ने बताई इरफान की खासियत

सुतापा 6 से 8 जनवरी तक जयपुर में आयोजित होने वाले इरफान थिएटर फेस्टिवल का उद्घाटन करने के लिए जयपुर में थीं. जब उनसे उनके गुणों के बारे में पूछा गया तो सुतापा ने इरफान को एक ऐसा शख्स बताया, जिसने कभी किसी के लिए द्वेष नहीं रखा. उन्होंने कहा, '' उन्होंने कभी भी जिनके साथ काम किया, उनके बारे में बुरा नहीं कहा. उन्होंने कभी किसी चीज के बारे में शिकायत भी नहीं की.

यह भी पढ़ें- Irrfan Khan Birthday 2023: इस बीमारी ने ली थी इरफान की जान, जानिए क्या होते हैं इसके लक्षण?

स्ट्रगल पर बोलीं सुतापा

इस बीच सुतापा ने अपने और इरफान के स्ट्रगल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, '' हमने कभी संघर्ष के दिन नहीं देखे. हमने बाइक से शुरुआत की, फिर लैंड क्रूजर में अपग्रेड किया. हमने उस बाइक पर मजा किया. मेरा ऑफिस लोअर परेल, मुंबई में था और बाइक की सवारी शानदार थी. हमें अच्छा वक्त बिताना, पढ़ना पसंद था. किताबें और साथ में कविता सुनना पसंद था. गरीबी कभी संघर्ष नहीं होता है, संघर्ष हमेशा मन में रहता है. 

इस कारण हुई थी इरफान की मौत

बता दें कि इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था, जिससे दो साल तक लड़ाई लड़ने के बाद अप्रैल 2020 में उनका निधन हो गया था. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे हैं बाबिल और अयान. इरफान ने अपने अंतिम दिनों में कंप्लीट वर्क्स ऑफ विवेकानंद के 12 खंड पूरे किए थे, जो उन्हें एक दोस्त ने गिफ्ट की थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Irrfan Khan Wife Sutapa Sikdar Reveals Actors Dream After 5 Years Of His Death
Short Title
Irrfan Khan ने देखा था एक सपना, मौत के चलते रह गया अधूरा, पत्नी सुतापा ने 5 साल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Irrfan Khan, Sutapa Sikdar
Caption

Irrfan Khan, Sutapa Sikdar

Date updated
Date published
Home Title

Irrfan Khan ने देखा था एक सपना, मौत के चलते रह गया अधूरा, पत्नी सुतापा ने 5 साल बाद किया खुलासा

Word Count
486
Author Type
Author