डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) अपना डेब्यू कर चुके हैं. वो नेटफ्लिक्स की फिल्म कला (Qala) में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद उनकी एक्टिंग की काफी तरीफें हो रही हैं. यही नहीं इस साल बाबिल को बेस्ट डेब्यू (मेल) के अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बावजूद बाबिल का कहना है कि उन्हें कुछ खास प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हो रहे हैं.  

बाबिल खान इन दिनों अपनी दूसरी फिल्म के लिए तैयार हैं जो ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला नजर आएंगी. ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसका नाम फ्राइडे नाइट प्लान है. इसका टीजर हाल ही में रिलीज किया. इसी दौरान एक इंटरव्यू में बाबिल ने अपनी फिल्मों के बारे में खुलकर बात की. 

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में जब बाबिल से पूछा गया कि क्या उनकी फिल्मों के थिएटर में रिलीज न होने से उन्हें परेशानी होती है, तो इसपर बाबिल ने कहा 'मुझे जो मिला मैंने कर दिया. मुझे हर दिन स्क्रिप्ट नहीं मिलती. मुझे भर-भर के ऑफर नहीं आते हैं कि मैं चुन सकता हूं और तय कर सकता हूं कि मुझे किस माध्यम पर काम करना है. मैं बहुत सारे ऑडिशन देता हूं और जब भी मेरा चयन होता है, तो मैं सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ता हूं और अगर मुझे यह पसंद आती है, तो मैं इसे करता हूं, चाहे वह कहीं भी रिलीज हो.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

ये भी पढ़ें: Babil Khan ने किया Urfi Javed का नुकसान, एक्ट्रेस बोलीं 'जलता है वो मुझसे'

उन्होंने आगे कहा कि उनकी फिल्में चाहे ओटीटी पर रिलीज हो या थिएटर में, ये कोई मायने नहीं रखता है. बाबिल ने कहा 'मेरी कभी इच्छा नहीं थी कि मुझे थिएटर में बड़े पर्दे पर ही आना है. मैं सिर्फ एक एक्टर के रूप में काम करना चाहता था. मैं दर्शकों और उनके दिलों तक पहुंचना चाहता हूं. अब, चाहे यह ओटीटी, कंप्यूटर, फोन, थिएटर के माध्यम से हो, मुझे परवाह नहीं है.'

ये भी पढ़ें: पिता Irrfan Khan को याद कर भावुक हुए Babil Khan, बोले 'बाबा को रोज याद करता हूं'

फ्राइडे नाइट प्लान के बाद बाबिल यशराज फिल्म्स की वेब सीरीज द रेलवे मेन में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म जो भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
irrfan khan son Babil Khan reveals not getting many offers even after debut Qala ott film Friday Night Plan
Short Title
Irrfan Pathan के बेटे को शानदार डेब्यू के बाद भी नहीं मिल रही फिल्में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Babil Khan बाबिल खान
Caption

Babil Khan बाबिल खान

Date updated
Date published
Home Title

इरफान खान के बेटे को शानदार डेब्यू के बाद भी नहीं मिल रही फिल्में, छलका बाबिल का दर्द

Word Count
416