IPL Opening Ceremony 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है. हर साल की तरह इस बार भी इस इवेंट का खुमार सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत करेंगे. कहा जा रहा है कि इस इवेंट में शाहरुख खान ही नहीं सलमान खान शामिल हो सकते हैं. वहीं दिशा पाटनी (Disha Patani) परफॉर्म करती दिखेंगी.
IPL के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलिवुड एक्टर वरुण धवन से लेकर श्रद्धा कपूर शामिल हो सकती हैं. वहीं अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनमोहने वाले हैं. बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान और सलमान खान इस अवसर की शोभा बढ़ा सकते हैं, जिससे शाम की रौनक और भी बढ़ जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार समारोह में अमेरिकी पॉप बैंड वन रिपब्लिक भी परफॉर्म कर सकते हैं. ये बैंड काउंटिंग स्टार्स और अपोलॉज जैसे हिट के लिए फेमस हैं. विरल भयानी के पोस्ट की मानें तो दिशा पाटनी भी शो में परफॉर्म करेंगी.
ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के सीक्वल में Prabhas का कैसा होगा अंदाज? मेकर्स ने कर दिया खुलासा
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च को शाम 6 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. भव्य उद्घाटन समारोह के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होगा.
यहां देख पाएंगे IPL 2025
आईपीएल 2025 का मजा लोग फ्री नहीं उठा पाएंगे. जी हां, इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी. पहले आईपीएल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर हो रही थी, जहां फैंस फ्री में मैच देख पा रहे थे. हालांकि इस बार जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मर्ज कर दिया गया और जियोहॉटस्टार बनाया गया. आईपीएल 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी, जिसके लिए फैंस को भुगतान देना पड़ेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025 All Need you
IPL 2025 के उद्घाटन में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, ये बॉलीवुड स्टार्स करेंगे परफॉर्म