डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) को शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है. इसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने तारीख का ऐलान भी कर दिया है. इसके साथ ही 31 मार्च को साल 2023 का पहला IPL मैच खेला जाएगा. वहीं, इसे और खास बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां भी की जा रही हैं. इसी कड़ी में खबर है कि इस साल Indian Premier League की ओपनिंग सेरेमनी में केबीसी (Kaun Banega Crorepati) जैसा माहौल देखने को मिलेगा, जिसके लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ मिलकर खास प्लानिंग की जा रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो सिनेमा आईपीएल सीजन 16 (IPL Season 16) की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान KBC के तरह क्विज ऑर्गनाइज करने के को लेकर विचार कर रहा है. यानी इस साल दर्शक मैच के दौरान डबल मनोरंजन का लुत्फ उठा सकेंगे. मामले को लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी बातचीत की जा रही है. बिग बी के अलावा भी बी टाउन के कुछ और स्टार्स के साथ इसे लेकर बातचीत होने की खबर सामने आई है. हालांकि, अभी पूरी तरह से कुछ फिक्स नहीं हो सका है. 

यह भी पढ़ें- IPL से जुड़ा है KBC-14 रजिस्ट्रेशन का 12वां सवाल, फैन हैं जो जरूर पता होगा जवाब

वहीं, बात अगर मैच की करें तो गौरतलब है कि अब आईपीएल में भी फुटबॉल, हॉकी और कबड्डी की तरह चलते मैच में खिलाड़ी बदले जा सकते हैं. हालांकि, बदलाव करने के कुछ नियम (IPL New Rules) है. चलिए जानते हैं कैसे मैच के दौरान बदला जाएगा नियम.

पढ़ें IPL 2023 के नए नियम

  • टॉस के समय प्लेइंग-11 के साथ टीमों को अपने चार सब्सटीट्यूट खिलाड़ी भी बताने होंगे.
  • चार में से केवल एक सब्सटीट्यूट का ही बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल होगा.
  • मैच में पारी के 14वें ओवर तक ही इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर भेजे जा सकते हैं.
  • जिस खिलाड़ी के बदले नए खिलाड़ी को भेजा जाएगा वो पूरे मैच से बाहर रहेगा और फील्डिंग भी नहीं कर सकेगा.
  • ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या प्लेयर के चोटिल होने के बीच ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतार या भेजा जा सकता है, चलते मैच के बीच बदलाव नहीं हो सकता.
  • बैटिंग कर चुके बल्लेबाज के बदले या फिर बॉलिंग कर चुके गेंदबाज के बदले भी इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर जा सकता है.
  • इम्पैक्ट प्लेयर पूरी पारी में बल्लेबाजी कर सकता है और पूरे 4 ओवर गेंदबाजी कर सकता है.
  • किसी भी स्थिति में एक टीम की ओर से मैक्सिमम 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी कर सकते हैं.
  • 14वें ओवर के खत्म होने के बाद कोई भी टीम इस नियम का लाभ नहीं उठा सकेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
IPL 2023 LIVE Streaming Amitbah Bachchan to hold KBC kind quiz around Indian Premier League 16 details here
Short Title
IPL 2023 Live: अब मैच में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे Amitabh Bachchan
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL में Amitabh Bachchan लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का?
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2023 Live Streaming: अब मैच में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे Amitabh Bachchan, तैयार हो रहा खास प्लान