आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) स्टारर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर (The Night Manager) दर्शकों को काफी पसंद आई थी. सीरीज की इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 (International Emmy Awards 2024) में भारत की ओर से एंट्री हुई थी. इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज में नॉमिनेट किया गया था. हालांकि यह लेस गौटेस डी डियू (Les Gouttes de Dieu) से हार गई है. द नाइट मैनेजर क्राइम थ्रिलर का मुकाबला तीन नॉमिनेटेड सीरीज, फ्रेंच शो लेस गौटेस डी डियू (ड्रॉप्स ऑफ गॉड), ऑस्ट्रेलियाई शो द न्यूज रीडर सीजन 2 और अर्जेंटीना के इओसी, एल एस्पिया अर्रेपेंटिडो सीजन 2(योसी द रिग्रेटफुल स्पाई) के साथ था, जिसमें से लेस गौटेस डी डियो विनर घोषित हुई. 

द नाइट मैनेजर की टीम भी रेड कार्पेट पर नजर आई थी. एक्टर आदित्य रॉय कपूर ब्लैक कलर के टक्सीडो में बेहद हैंडसम दिख रहे थे. एक्टर ने द नाइट मैनेजर की अपनी टीम के साथ इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें- अभी भी Ananya Panday को डेट कर रहे हैं Aditya Roy Kapur? एक्टर ने किया रिएक्ट

द नाइट मैनेजर के नॉमिनेशन पर बोले अनिल कपूर

अनिल कपूर ने सीरीज के नॉमिनेशन को लेकर एक्साइटमेंट दिखाई थी और उन्होंने अपनी पीआर टीम के साथ बयान शेयर किया था और कहा, ''यह अभी मेरे ध्यान में लाया गया है कि द नाइट मैनेजर के हमारे हिंदी वर्जन को एक इंटरनेशनल एमी के लिए नॉमिनेट किया गया है. मुझे याद है जब वाकई में आया था, मैं असमंजस में था.

यह भी पढ़ें- छुट्टियां मना कर वापस लौटे आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे, शर्माते हुए नजर आईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

अनिल कपूर ने एमी अवॉर्ड्स पर कही थी ये बात

उन्होंने आगे कहा, '' इसने मुझे एक कांप्लेक्स रोल करने का मौका दिया, लेकिन दूसरी ओर उस हिस्से में नया और ऑथेंटिसिटी जोड़ने की कोशिश करने की बड़ी जिम्मेदारी भी थी, जिसे ह्यू ल़री ने इतने अमेजिंग तरीके से निभाया था. दुनिया भर के फैंस से हमें जो जबरदस्त प्यार मिला है, उसके अलावा यह याद दिलाने लायक है कि कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है, जो आने वाला है, उसके लिए मैं पहले से कहीं ज्यादा एक्साइटेड हूं. 

वीर दास ने किया एमी अवॉर्ड्स को होस्ट

बता दें कि द नाइट मैनेजर का निर्देशन संदीप मोदी ने किया है. इस वेब सीरीज में तिल्लोत्तमा शो, रवि बहल और सास्वता चेटर्जी भी अहम रोल में नजर आए हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास, जिन्होंने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर लैंडिंग के लिए अपना पहला इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता थी, उन्होंने इस साल एमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
International Emmy Awards 2024 Anil Kapoor Aditya Roy Kapur The Night Manager loses Best Drama Series
Short Title
International Emmy Awards 2024 में The Night Manager के हाथ से निकला बेस्ट ड्राम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
the night manager
Date updated
Date published
Home Title

International Emmy Awards 2024 में The Night Manager के हाथ से निकला बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड

Word Count
463
Author Type
Author