डीएनए हिंदी: International Emmy Awards 2023: इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 नॉमिनेशन की लिस्ट बीते दिन रिलीज हुई. इस साल 14 अलग-अलग श्रेणियों में 20 अलग-अलग देशों के लगभग 56 दावेदार अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार हासिल करने की दौड़ में शामिल हुए हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस साल इस अवॉर्ड में छाप छोड़ी है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के तीन सितारों का नाम शामिल है. वहीं कुछ दिन पहले एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने खुद बताया था कि उन्हें इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड (International Emmy Directorate Award) से सम्मानित किया जाएगा.
इस साल का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स भारत के लिए काफी खास होने वाला है. हाल ही में नॉमिनेटेड लिस्ट का एलान हो चुका है जिसमें बॉलीवुड के तीन सितारे शेफाली शाह, जिम सरभ और कॉमेडियन वीर दास शामिल हुए हैं. ये अवाॅर्ड शो इस साल 20 नंवबर को न्यूयॉर्क में होने जा रहे हैं. फिलहाल इस खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं और लगातार बधाई दे रहे हैं.
शानदार एक्टिंग से जीता फैंस का दिल
शेफाली शाह को नेटफ्लिक्स की सीरीज दिल्ली क्राइम 2 में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं जिम को वेब सीरीज रॉकेट बॉयज के लिए नॉमिनेट किया गया है. उन्होंने डॉ. होमी जहांगीर भाबा का किरदार निभाया था. इसके अलावा वीर दास को नेटफ्लिक्स पर उनके शो वीर दास: लैंडिग के लिए नॉमिनेट किया गया है.
ये भी पढ़ें: Ekta Kapoor ने बढ़ाया देश का मान, बनीं Emmy Award जीतने वाली पहली भारतीय महिला
Ekta Kapoor को भी मिलेगा ये खास सम्मान
बालाजी टेलीफिल्म्स की को-फाउंडर एकता कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा 29 अगस्त को 'इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज' के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने की थी. वो ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला होंगी.
इंटरनेशनल एकेडमी का ये अवॉर्ड 20 नवंबर, 2023 को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
International Emmy Awards 2023 में भारत का जलवा, ये सितारे हुए नॉमिनेट