इन दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got latent) को लेकर काफी विवाद चल रहा है. शो को समय रैना (Samay Raina) होस्ट कर रहे थे. वहीं, हाल ही में इस शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) पहुंचे थे और उन्होंने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) भी शो में पहुंची थी और उन्होंने भी इस दौरान एक विवाद बात कही थी, जिसके बाद वो भी ट्रोल हो रही हैं. वहीं, अब खबर आ रही है कि उनका नाम आईफा (IIFA) के प्रमोटरों की लिस्ट से हटा दिया गया है.
दरअसल, शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि अपूर्वा मखीजा का नाम आईफा के प्रमोटरों की लिस्ट से हटा दिया गया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह पहले से चुने गए लोग की ऑफिशियल लिस्ट में अब शामिल नहीं है.
बता दें कि आईफा 2025 का आयोजन इस साल 8-9 मार्च को जयपुर में किया जाएगा. मखीजा का नाम आईफा प्रमोटर्स की लिस्ट में शामिल था. हालांकि शुक्रवार को आईफा के अधिकारियों ने पुष्टि की कि इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान के बाद अपूर्वा का नाम आईफा प्रमोटरों की लिस्ट से हटा दिया गया है. वह पैनालिस्टों की टीम का भी हिस्सा थीं.
दर्ज की गई शिकायत
गुरुवार को कोटा में फेमस यूट्यबर्स समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ उनके कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स के बारे में अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट करने को लेकर कानूनी शिकायत दर्ज की गई थी. नयापुर पुलिस स्टेशन में वकीलों के एक ग्रुप ने दर्ज की गई शिकायत में दावा किया है कि यह शो कॉमेडी के आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि इससे भारत की सामाजिक और नैतिक वेल्यूज पर असर पड़ेगा. वकील रितेश गुर्जर, हेमलता शर्मा, यश कुमार नागर, विश्वास शक्तावत, अरविंद राठौड़ और रुखसार सैयद समेत शिकायतकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा कंटेंट समाज, खासकर युवाओं पर नेगेटिव असर डालता है और पारंपरिक मूल्यों बर्बाद करता है.
यह विवाद इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के दौरान अल्लाहबादिया के अश्लील कमेंट करने के बाद शुरू हुआ. इस विवाद के कारण समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- India's Got Latent के विवाद के बाद Ranveer Allahbadia संग इस सिंगर ने कैंसिल किया पॉडकास्ट, कह डाली बड़ी बात
फेमस इन्फ्लुएंसर हैं अपूर्वा
बता दें कि अपूर्वा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने कोविड के दौरान इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की. वह 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के लेटेस्ट एपिसोड में एक गेस्ट पैनलिस्ट के रूप में दिखाई दीं, जहां वह एक कंटेस्टेंट के साथ कुछ ऐसे शब्दों आदान-प्रदान कर रही थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया. अपूर्वा शो में रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और मेजबान समय रैना के साथ गेस्ट पैनलिस्ट के रूप में दिखाई दी थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Apoorva Makhija
क्या India's Got Latent विवाद के चलते Apoorva Makhija को किया IIFA से बाहर? जानें यहां