इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) को लेकर इन दिनों विवाद चल रहा है. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने पेरेंट्स से जुड़ा एक विवादित बयान दिया था, जिसके कारण देश भर में उनकी आलोचना हो रही है. इसी को लेकर रणवीर समेत शो में जज के तौर पर मौजूद शो के होस्ट समय रैना(Samay Raina) आशीष चंचलानी(Ashish Chanchlani), अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी शिकायत की थी और 17 फरवरी 2025 को 12 बजे पेश होने के लिए बुलाया था. हालांकि अपना बयान दर्ज करने के लिए कोई भी वहां नहीं पहुंचा, जिसके कारण वापस से नई डेट के साथ समन जारी किया गया है.
दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर्स के विवादित और अपमानजनक बयान के संबंध में उनके समन के जवाब में मौजूद न होने के लिए सुनवाई की नई तारीख जारी की है. आयोग ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा और बलराज घई समेत कंटेंट क्रिएटर्स और पब्लिक हस्तियों को 17 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया था. हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग के अधिकारियों ने कहा कि पर्सनल सेफ्टी, ट्रेवल कमिटमेंट और अन्य मुश्किलों का हवाला देते हुए कई लोग पेश होने में विफल रहे हैं.
अल्लाहबादिया इस दिन होंगे पेश
अल्लाहबादिया ने जान से मारने की धमकियों का हवाला देते हुए तीन सप्ताह की सुनवाई स्थगित करने की रिक्वेस्ट की है, जिसके बाद आयोग ने उनकी सुनवाई को 6 मार्च 2025 के लिए रिशेड्यूल कर दिया है.
इसी तरह अपूर्वा मखीजा ने भी सेफ्टी संबंधी चिंताएं जताई और स्थितियां स्थिर होने तक वर्चुअली उपस्थित होने की रिक्वेस्ट की. उनकी सुनवाई भी 6 मार्च के लिए टाल दी गई है.
यह भी पढ़ें- क्या India's Got Latent विवाद के चलते Apoorva Makhija को किया IIFA से बाहर? जानें यहां
समय रैना इस दिन पहुंचेगें सुनवाई के लिए
समय रैना को लेकर बात करें तो वह अपने पहले से प्लान टूर के लिए अमेरिका में है. उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग को अपने वापस आने के बाद पेश होने के लिए आश्वस दिया है, जिसके कारण उनकी सुनवाई 11 मार्च 2025 को होगी. वहीं, जसप्रीत सिंह पेरिस के दौरे पर हैं और 10 मार्च को वापस आएंगे और उनकी सुनवाई 11 मार्च के लिए निर्धारित की गई है. इसके अलावा आशीष चंचलानी के वकील ने उनकी बीमारी का हवाला देते हुए खुद पेश हुए थे और 6 मार्च के लिए दोबारा उनकी सुनवाई निर्धारित की गई है.
तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा ने समन पर नहीं दिया जवाब
इस बीच तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा ने समन का जवाब नहीं दिया है, जिसकी राष्ट्रीय महिला आयोग ने निंदा की है और दोबारा से उनके लिए 6 मार्च का समन जारी किया गया. बलराज घई इस दौरान विदेश में है, जिन्हें 11 मार्च की सुनवाई की तारीख दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Allahbadia, Samay Raina
सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे Samay, Ranveer और Apoorva, राष्ट्रीय महिला आयोग ने फिर भेजा समन