सोशल मीडिया पर इन दिनों यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) को लेकर काफी विवादों चल रहा है. इस शो को समय रैना (Samay Raina) होस्ट कर रहे थे. इसके लेटेस्ट शो में फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) पहुंचे थे. इस दौरान रणवीर ने एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद देशभर में इसको विरोध जताया गया और शो को बैन करने की भी मांग उठी. वहीं, अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि रणवीर ने जब पेरेंट्स से संबंधित बयान दिया था तो उन्होंने और समय रैना ने सबसे पहले क्या काम किया था. 

दरअसल, मोहित खुबानी नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है और उन्होंने इस दौरान खुलासा किया है कि रणवीर के बयान देने के बाद यूट्यूबर ने कैसे रिएक्ट किया था. मोहित ने शो के टिकट का स्क्रीनशॉर्ट भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, कि वह वाकई में उस एपिसोड में मौजूद थे. इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें- मुश्किल में फंसे रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना? मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

बयान के बाद रणवीर-समय ने किया था ये काम

वीडियो में मोहित कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, '' मुझे पता है उस एपिसोड में क्या हुआ. एयर होने से पहले की बात बता रहा हूं, मैं उस एपिसोड के लिए वहां पर मौजूद था, मैं ऑडियंस में. वह बच्चा आया, कुछ जोक्स हुए, रणवीर ने वह जोक कहा. रणवीर ने जब वह मजाक किया, उसके बाद उसने उस बच्चे को तीन से चार बार सॉरी बोला, कि सॉरी आपको बुरा तो नहीं लगा. सॉरी आपको बुरा तो नहीं लगा. मैं जानता हूं कि सॉरी सब कुछ ठीक नहीं कर सकता, लेकिन फिर भी रणवीर ने पूरा ख्याल रखा कि वह लड़का पूरी तरह से कंफर्टेबल हो. उसके बाद उन्होंने उस बच्चे से थोड़ी बातें की और समय ने भी बोला कि आप ठीक हो. उस बच्चे ने शो को जीत लिया.  इसके बाद सब शो को सेलिब्रेट करने उस बच्चे के पास गए उसको गले से लगाया. आप ठीक हो, सॉरी वो बस मजाक था. तो मैं यही बोल रहा हूं कि बिना बात की नफरत मत फैलाओ यार.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohit Khubani (@mohit.k_01)

यह भी पढ़ें- कौन हैं यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिनके खिलाफ हो सकती है एफआईआर

रणवीर-समय के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

आपको बता दें कि बीते दिनों रणवीर अल्लाहबादिया समेत समय रैना के शो में कई फेमस यूट्यूबर पहुंचे थे. इस दौरान रणवीर ने पेरेंट्स से जुड़ा एक मजाक किया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और लोगों ने रणवीर, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत कई लोगों और शो के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हालांकि इस विवाद के बाद रणवीर और समय ने जांच में पूरा सहयोग करने के लिए कहा है. इस विवाद के कारण इसके अलावा समय रैना ने अपने शो के सभी एपिसोड्स भी डिलीट कर दिए हैं. वहीं, अपूर्वा मखीजा को IIFA की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Indias Got latent Controversy Know What Ranveer Allahbadia Samay Raina Did After Controversial Joke Here The Truth Watch Video
Short Title
Indias Got Latent में विवाद बयान देने के बाद Ranveer Allahbadia और Samay Raina न
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranveer Allahbadia, Samay Raina.
Caption

Ranveer Allahbadia, Samay Raina.

Date updated
Date published
Home Title

Ranveer Allahbadia और Samay Raina ने विवादित बयान के बाद किया था ये काम, सामने आया सच

Word Count
546
Author Type
Author