इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का इसी सप्ताह की शुरुआत में एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें कई फ्रैक्चर भी आए थे. जिसके बाद उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा. सिंगर सर्जरी के बाद भी आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं, उनकी हालत अब कैसी है, इसके बारे में हाल ही में पवनदीप की टीम ने एक अपडेट शेयर किया है.

दरअसल, इंस्टाग्राम स्टोरी पर पवनदीप की टीम ने पोस्ट किया है और लिखा, '' सभी को नमस्कार, पवन की कल 3 और सर्जरी हुई. सुबह-सुबह उसे ओटी में ले जाया गया और 8 घंटों के लंबे इलाज के बाद उसके सभी बचे हुए फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. हालांकि वह अभी भी आईसीयू में निगरानी में है और कुछ और दिनों तक वहीं रहेगा. जैसा कि डॉक्टर ने सही कहा, ईलाज और रिकवरी की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. इसलिए आइए हम उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. एक बार फिर सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.

Pawandeep Rajan

यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या वाकई 'इंडियन आइडल 12' फेम पवनदीप राजन-अरुणिता कांजीलाल ने गुपचुप रचाई शादी?

सिंगर की दुर्घटना के बाद से ही उनकी टीम फैंस को उनके हेल्थ के बारे में अपडेट दे रही है. इससे पहले राजन की टीम ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फैंस को बताया था कि सिंगर को कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी आई हैं.

यह भी पढ़ें- Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, ICU में भर्ती हुए सिंगर, हालत गंभीर

भयंकर दर्द में थे पवनदीप

बयान में कहा गया है, '' कल का दिन परिवार और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए बहुत मुश्किल भरा था. पूरा दिन ने भयंकर दर्द और बेहोशी से जूझते रहे. हालांकि बहुत सारी जांच और जांच के बाद उन्हें शाम 7 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. वे फिलहाल मेडिकल आईसीयू में निगरानी में है. 3-4 दिन के आराम के बाद बाकी फ्रैक्चर और चोटों के लिए उनकी सर्जरी की जाएगी.

पवनदीप एक परफॉर्मेंस के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे, तभी ये एक्सीडेंट हुआ. इस एक्सीडेंट में उनके ड्राइवर और अन्य शख्स जो साथ में मौजूद थे. उन्हें भी चोटें आईं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan undergoes 3 Surgeries After Accident He Is Still In ICU Know His Health Update
Short Title
तीन सर्जरी के बाद अभी भी ICU में भर्ती हैं Indian Idol 12 के विनर Pawandeep Raja
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pawandeep Rajan
Caption

Pawandeep Rajan 

Date updated
Date published
Home Title

तीन सर्जरी के बाद अभी भी ICU में भर्ती हैं Indian Idol 12 के विनर Pawandeep Rajan, जानें अब कैसी है हालत

Word Count
416
Author Type
Author