इंडियन आइडल 12 (Indion Idol 12) के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. सिंगर उत्तराखंड से दिल्ली की ओर जा रहे थे. सिंगर के साथ उनका ड्राइवर राहुल सिंह और एक अन्य शख्स मौजूद थे और वो भी घायल हो गए हैं. सिंगर की हालत फिलहाल गंभीर है और इस दौरान वह ICU में भर्ती हैं. उन्हें इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

दरअसल, सिंगर का यह एक्सीडेंट देर रात ढाई बजे के पास हुआ है. इस एक्सीडेंट में पवनदीप के दोनों हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जहां वह बेड पर गंभीर हालत में दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक्सीडेंट कितना खतरनाक रहा होगा.

यह भी पढ़ें- Hania Aamir से जुड़ने के लिए इंडियन फैंस ने निकाला ये तरीका, एक्ट्रेस बोलीं, '' रो दूंगी''

खबरों के मुताबिक बताया गया है कि यह एक्सीडेंट ड्राइवर की आंख झपकने के कारण हुआ है. जिसमें उसे भी चोटें आई हैं. एक्सीडेंट में कार पूरी तरह से डैमेज हो गई है. वहीं, एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची और सिंगर के अलावा ड्राइवर और अन्य शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या वाकई 'इंडियन आइडल 12' फेम पवनदीप राजन-अरुणिता कांजीलाल ने गुपचुप रचाई शादी?

कौन है पवनदीप राजन

बता दें कि पवनदीप इंडियन आइडल 12 के विनर थे. उन्होंने अपनी शानदार आवाज से दर्शकों का दिल और शो का खिताब जीता था. सिंगर के विनर बनने के बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था. सिंगर के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपने गाने के वीडियो शेयर करते रहते हैं. पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan Met With An Accident Singer Admitted In ICU
Short Title
Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, ICU में भर्ती हुए सिंगर, हालत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pawandeep Rajan
Caption

Pawandeep Rajan

Date updated
Date published
Home Title

Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, ICU में भर्ती हुए सिंगर, हालत गंभीर

Word Count
336
Author Type
Author