डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत आज पाकिस्तान से हो रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तानी टीम को होश उड़ा दिए. पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पहले फील्डिंग का फैसला किया और भारतीय टीम के बॉलर्स ने पाकिस्तानी टीम को 191 रन में ही ढेर कर दिया. ये देख बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी काफी खुश हो गए हैं. उन्होंने भारतीय प्लेयर्स को बधाई दी है.
सलमान खान आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. वो अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर धांसू और डैपर अंदाज में नजर आए. टीम इंडिया के बॉलर्स से इंप्रेस होकर सलमान ने उन्हें बधाई दी और बल्लेबाजों को शुभकामनाएं दी हैं.
Salman Khan praised the Indian bowlers for their outstanding performance and extended his best wishes to the Indian batsmen#SalmanKhan #Tiger3 #Tiger3Trailer #INDvsPAK #2DaysToTiger3Trailer pic.twitter.com/P9QM84TmWM
— Surajit (@surajit_ghosh2) October 14, 2023
स्टेडियम से एक्टर के कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन ही बना सकी. शार्दुल को छोड़ बाकी सभी भारतीय गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले.
#SalmanKhan and Dr #ShivaRajkumar - meet at #INDvsPAK match.
— The Last man🇮🇳 (@the_last_man00) October 14, 2023
Dr #ShivaRajkumar is in #Mumbai to promote his upcoming film #Ghost [in #Hindi], releasing on 19 Oct 2023.#Ghost pic.twitter.com/THxgtlRXR9
वहीं भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स में भी खूब एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इस खास दिन को और भी खास बनाने में बॉलीवुड स्टार्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सलमान खान के अलावा साउथ एक्टर डॉ. शिवराजकुमार भी अपनी पैन इंडिया फिल्म 'घोस्ट' को प्रमोट करते हुए स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने सलमान खान के साथ मुलाकात की. दोनों स्टार्स की फोटो भी सामने आ गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
India vs Pakistan: भारतीय बॉलरों का जलवा देख खुश हुए Salman Khan, जमकर कर डाली तारीफ