हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इन दिनों अपनी फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravikumar) को लेकर लाइमलाइट में हैं. उनकी ये मूवी पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये मूवी फरवरी 2025 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. बड़े बजट में बनी इस फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि इसने लवयापा को पीछे छोड़ दिया है और सिनेमाघरों में सही कमाई कर रही है. इससे पहले भी हिमेश कई फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आ चुके हैं पर सभी फ्लॉप रहीं. इन सबके बावजूद हिमेश की नेटवर्थ आपको हैरान कर देगी.

हिमेश रेशमिया एक्टर के अलावा म्यूजिक कंपोजर और सिंगर भी हैं. हालांकि उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हालांकि, वो एक अच्छे सिंगर और कंपोजर हैं पर एक्टर के तौर पर पिछले 14 सालों से स्ट्रगल कर रहे हैं. जी हां, वो सालों से हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं. 2008 में आई फिल्म कर्ज से हिमेश ने एक्टिंग में कदम रखा था. ये 1980 में आई पुरानी कर्ज का रीमेक थी. ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही और इसे 2.1 की रेटिंग मिली थी.

इसके बाद हिमेश रेडियो (2009), कजरारे (2010), दमादम (2011), खिलाड़ी 786 (2012), अ न्यू लव इश्टोरी (2013), द एक्स्पोस (2014), तेरा सुरूर (2016) और हेप्पी हार्डी हीर (2020) में एक्टिंग कर चुके हैं. सारी फिल्में सुपरफ्लॉप रहीं, बावजूद इसके उनकी नेटवर्थ 129 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: Himmatwala से लेकर Karzzzz तक, इन 5 सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्मों को देखने के लिए कलेजे में चाहिए हिम्मत

हिमेश रेशमिया की इतनी है नेटवर्थ
हिमेश रेशमिया किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2025 तक, हिमेश रेशमिया की कुल नेट वर्थ लगभग 129 करोड़ रुपये ($15.5 मिलियन) है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो हर गाने के लिए 15-20 लाख रुपये चार्ज करते हैं और म्यूजिक कम्पोज करने के लिए 2 करोड़ रुपये प्रति प्रोजेक्ट लेते हैं. एक्टिंग के लिए वो 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं.

ये भी पढ़ें: 'शरीर में इतना खून नहीं, जितना रवि कुमार मूत देता', Badass RaviKumar के इन 8 डायलॉग ने मचाई हलचल

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
India biggest flop actor singer himesh reshammiya did 9 films all flop box office net worth 129 crores Badass Ravikumar
Short Title
14 साल से एक हिट की आस लगाए बैठा है ये एक्टर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himesh Reshammiya
Caption

Himesh Reshammiya 

Date updated
Date published
Home Title

14 साल से एक हिट की आस लगाए बैठा है ये एक्टर, सुपर फ्लॉप करियर के बावजूद 129 करोड़ की है नेटवर्थ
 

Word Count
390
Author Type
Author