डीएनए हिंदी: बीते दिनों अहमदाबाद में हुए भारत और पाकिस्तान (IND vs Pak match) के मैच में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ बड़ा कांड हो गया था. इसको लेकर एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में रही. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान एक्ट्रेस का 24 कैरेट सोने का आईफोन (Urvashi Rautela 24carat iphone) खो गया. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया था. अब उन्होंने इसे वापस पाने के लिए नया पैंतरा आजमाया है.
भारत पाकिस्तान मैच के दौरान उर्वशी रौतेला के 24 कैरेट वाले सोने के आईफोन ने खूब सुर्खियां बटोरीं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में एक्ट्रेस ने लोगों से मदद की अपील की है. उन्होंने चोरी के संबंध में दर्ज की गई पुलिस शिकायत की एक कॉपी भी शेयर की है. वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया. कुछ लोगों का कहना था कि उर्वशी ने अपना मोबाइल नहीं खोया है. वो ये सब लाइमलाइट में आने के लिए कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में गायब हो गया Urvashi Rautela का सोने का iPhone, खुद ही बताई सारी कहानी
इसपर उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फोन का लोकेशन शेयर किया और बताया कि इसे आखिरी बार अहमदाबाद के एक मॉल में ट्रैक किया गया था. उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें उनका फोन वापस दे दिया गया तो वो उस शख्स को इनाम देगी. उन्होंने लिखा 'इनाम दूंगी और फोन की आखिरी लोकेशन मॉल में है.'
ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela: फैशन के चक्कर में Oops Moment का शिकार हुईं एक्ट्रेस, कैमरे के सामने खिसकी ड्रेस की स्ट्रैप
इससे पहले उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपना 24 कैरेट गोल्ड आईफोन खो दिया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मेरा 24 कैरेट आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है. प्लीज किसी को मिले तो तुरंत संपर्क करें.' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक्स(ट्विटर) पर भी इसकी जानकारी शेयर की थी. तब अहमदाबाद पुलिस ने उर्वशी रौतेला के पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, 'मोबाइल फोन डिटेल.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खोए हुए सोने के iPhone को हासिल करने के लिए उर्वशी ने अपनाया ये पैंतरा, जानें मामला