बीते दिनों जयपुर में आईफा 2025 के एक इवेंट में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को एक साथ स्टेज पर देखा गया. दोनों इस दौरान एक दूसरे के साथ बातचीत करते नजर आए और काफी देर तक साथ खड़े रहे. दोनों को 2007 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट (Jab We Met) में आखिरी बार साथ देखा गया था. ऐसे में अब इवेंट में साथ देख फैंस जब वी मेट के सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं. इसपर अब फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बड़ी बात कह दी है.
इम्तियाज अली ने IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के मिलने पर रिएक्ट किया. दरअसल फैंस को ये उम्मीद हो गई थी कि उनकी हिट फिल्म जब वी मेट का सीक्वल बनने वाला है. ऐसे में फिल्म का निर्देशन करने वाले इम्तियाज अली ने बढ़ती चर्चा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शाहिद को लगता है कि वह आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन उनका मानना है कि सभी को सीक्वल बनाने की कोशिश किए बिना मूल फिल्म को संजोकर रखना चाहिए.
पीटीआई के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, जब वी मेट के निर्देशक इम्तियाज अली ने सीक्वल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे शाहिद और करीना के बीच वायरल रीयूनियन के बाद से लोग उन्हें जब वी मेट के लिए संपर्क कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में चली नई हवा, Shahid-Kareena ने पहले किया Hug, फिर स्टेज पर खूब की बातचीत, Video देख फैंस हुए खुश
बता दें कि फैंस लंबे अरसे से गीत (करीना) और आदित्य (शाहिद) को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी हिट साबित हुई थी. पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि जब वी मेट 2 पर काम चल रहा है. तब कहा गया था कि फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली ही करने वाले हैं पर अब इस बात पर मुहर लग गई है कि इसका सीक्वल नहीं बनेगा.
ये भी पढ़ें: IIFA Awards 2025 में Kareena Kapoor से सालों बाद मुलाकात पर बोले Shahid kapoor, कही ये बात
2007 में आई फिल्म जब वी मेट ने ना सिर्फ इम्तियाज अली की किस्मत बदली थी बल्कि ये शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के करियर में भी माइल स्टोन साबित हुई थी. शाहिद कपूर और करीना की एक्टिंग, फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jab We Met 2
Jab We Met के सीक्वल पर इम्तियाज अली की दो टूक! शाहिद करीना संग फिर से काम करने पर कही ये बात