डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान (Imran Khan) काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने दिलचस्प पोस्ट के जरिए फैंस के बीच चर्चाओं में बने रहते हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बातों के बारे में खुलकर अपनी राय जाहिर करते हैं. हाल ही में इमरान अपने एक ऐसे ही स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने बताया है कि फिल्मों में रहते हुए किस तरह उन्होंने बॉडी शेमिंग का सामना किया है. ये शेमिंग इस हद तक पहुंच गई थी कि उन्होंने अपनी सेहत की परवाह किए बिना बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉइड्स लिए.

क्यों दुबले हैं इमरान खान?

इमरान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो अलग- अलग लुक्स में दिखाई दे रहे हैं. कुछ में वो नॉर्मल बॉडी में नजर आ रहे हैं और कुछ में वो बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. इन फोटोज में इमरान ने लिखा- 'मैं हमेशा से दुबला ही हूं, मैं उन लोगों में से हूं जिनका मेटाबॉलिज्म बहुत अच्छा है. मैं जो कुछ खाता हूं, पचाने में मुश्किल नहीं होती. इसकी वजह से मैंने कितना टॉर्चर झेला है. मैं जब टीनएजर था तब मेरी उम्र के लड़के बाइसेप्स बनाने लगे थे और मैं स्मॉल साइट टीशर्ट पहना था फिर भी आस्तीनें ढीली रहती हैं'.

ये भी पढ़ें- आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं सुपरस्टार Imran Khan, इस खुलासे ने मचाया तहलका, 8 सालों से फिल्मों से हैं गायब

किए गए बॉडी शेमिंग कमेंट्स

उन्होंने आगे लिखा- 'फिल्म जाने तू या जाने ना में जय सिंह राठौर के रोल के लिए मुझे मस्कुलर दिखना था. मुझसे कहा गया कि तुम बहुत पहले हो इसलिए मेरे कैरेक्टर को कई लेयर्स वाले आउटफिट पहनाए गए'. एक्टर ने कहा कि 'मुझे 'तो शूटिंग के पहले थोड़े तंदुरस्त हो जाओगे ना'?, 'तुम कमजोर दिख रहे हो', 'छोटे बच्चे दिख रहे हो मर्द नहीं' और 'हिरोइन तुमसे बड़ी दिख रही है' जैसे कमेंट्स सुनाए जाते थे'. इसके बाद वो अपनी बॉडी को लेकर इनसिक्योर होते चले गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Imran Khan (@imrankhan)

4000 कैलरी वाला डायट प्लान नहीं आया काम

एक्टर ने कहा 'मैं रेग्युलर वर्कआउट कर रहा था लेकिन इसका कोई फर्क नहीं पड़ा था. इसके लिए उन्होंने 4000 कैलोरी वाला दिन में 6 बार खाना खाया. चिकन ब्रेस्ट, अंडे की सफेदी, स्वीट पोटैटो, ओट्स, फ्लेक्स सीड्स समेत सब कुछ कंज्यूम किया लेकिन टिपिकल हीरो जैसी बॉडी नहीं बनी. एक्टर ने कहा 'इसके लिए मुझे सप्लिमेंट्स की जरूरत थी जिसमें व्हे प्रोटीन, क्रिएटिन, ल्यूसिन, ग्लूटामिन, वगैरह और आखिर में ऐनाबॉलिक स्टेरॉयड्स'.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: मॉडलिंग में इस वजह से शर्मिंदा होती थीं कंगना, बोलीं 'मुझसे कहते थे तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला है'

बंद कर दिया था वर्कआउट

एक्टर ने बताया कि वो डिप्रेशन के शिकार हो गए थे, जिसकी लजह से उन्होंने वर्कआउट बंद कर दिया और वो हद से ज्यादा पतले हो गए. एक्टर कहते हैं कि कई लोगों ने तो ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि मैं ड्रग्स लेता हूं. एक्टर कहते हैं कि उन्हें इन सबकी वजह से बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई. उन्होंने अब फिर से वर्कआउट और हेल्दी डायट लेना शुरू कर दिया है और वो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Imran Khan open up over body shaming in bollywood took Steroids for biceps Instagram post viral
Short Title
'मर्द नहीं लगते', Imran Khan ने बयां किया बॉडी शेमिंग का दर्द
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Khan On Body Shaming
Caption

Imran Khan On Body Shaming: बॉडी शेमिंग पर बोले इमरान खान

Date updated
Date published
Home Title

'मर्द नहीं लगते', Imran Khan ने बयां किया बॉडी शेमिंग का दर्द, लिया स्टेरॉयड्स का सहारा

Word Count
571