IIFA अवॉर्ड्स 2025(IIFA Awards 2025) शनिवार और रविवार को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. अवॉर्ड शो में करीना कपूर (Kareena Kapoor), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), करण जौहर (Karan Johar) , निम्रत कौर (Nimrat Kaur) , किरण राव (Kiran Rao) जैसे कई सितारे पहुंचे थे. जैसे कि शनिवार को डिजिटल अवॉर्ड्स की लिस्ट सामने आई थी, तो रविवार को आईफा के अन्य विनर लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है. 

आईफा अवॉर्ड्स में किरण राव की निर्देशित फिल्म लापता लेडीज को 9 नॉमिनेशन मिले थे और इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. वहीं, कार्तिक आर्यन ने भी बड़ा अवॉर्ड हासिल किया. इसके अलावा किल फिल्म ने भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए. तो चलिए एक नजर डालते हैं विनर लिस्ट पर.

यह भी पढ़ें- IIFA Awards 2025 में Kareena Kapoor से सालों बाद मुलाकात पर बोले Shahid kapoor, कही ये बात

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीड रोल (मेल) - कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)

बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीड रोल (महिला) - नितांशी गोयल (लापता लेडीज)

बेस्ट डायरेक्शन - किरण राव (लापता लेडीज)

निगेटिव रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस- राघव जुयाल (किल)

सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस(महिला) - जानकी बोदीवाला (शैतान)

सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस (पुरुष) - रवि किशन (लापता लेडीज)

बेस्ट स्टोरी इन पॉपुलर कैटेगरी (ओरिजनल) - बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज़)

बेस्ट स्टोरी (रूपांतरित) - श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती, और अनुकृति पांडे (मेरी क्रिसमस)

बेस्ट डायरेक्शन डेब्यू - कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)

बेस्ट डेब्यू (पुरुष) - लक्ष्य लालवानी (किल)

बेस्ट डेब्यू (महिला) - प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज़)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन - राम संपत (लापता लेडीज़)

बेस्ट सॉन्ग - प्रशांत पांडे (लापता लेडीज़ से सजनी)

बेस्ट सिंगर (पुरुष) - जुबिन नौटियाल (अनुच्छेद 370 से दुआ)

बेस्ट सिंगर (महिला) - श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3 से अमी जे तोमर 3.0)

बेस्ट म्यूजिक डिजाइन - सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे (किल)

बेस्ट स्क्रीनप्ले - स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)

बेस्ट डायलॉग्स - अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर (आर्टिकल 370)

बेस्ट एडिटिंग - जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - रफी महमूद (किल)

बेस्ट कोरियोग्राफी - बॉस्को-सीजर (बैड न्यूज़ से तौबा तौबा)

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट- रेड चिलीज वीएफएक्स (भूल भुलैया 3)

आउटस्टैंडिंग अटीवमेंट इन इंडियन सिनेमा - राकेश रोशन

यह भी पढ़ें- IIFA Awards 2025 में छाईं Kareena Kapoor, रेड साड़ी में बेबो ने बिखेरे जलवे

इन स्टार्स ने किया परफॉर्म

आपको बता दें कि आईफा 2025 जयपुर में 8 मार्च को शुरू हुआ और 9 मार्च को समाप्त हो गया. इस अवॉर्ड शो में करीना कपूर ने परफॉर्म किया. उन्होंने इस दौरान अपने दादा और फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि दी.  इसके अलावा शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन भी स्टेज पर दिखाई दिए. वहीं, इस पूरे अवॉर्ड शो में शाहिद कपूर और करीना कपूर की सालों बाद मुलाकात काफी ज्यादा चर्चा में रही. दोनों को एक साथ देख उनके फैंस काफी खुश थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IIFA Awards 2025 Winner List laapataa Ladies Won Many Awards Kartik Aaryan Get Best Actor Award See Whole Winner List Her
Short Title
IIFA Awards 2025: Laapataa Ladies का रहा दबदबा, Kartik Aaryan ने मारी बाजी, यहां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kartik Aaryan, Nitanshi Goel
Caption

Kartik Aaryan, Nitanshi Goel

Date updated
Date published
Home Title

IIFA Awards 2025: Laapataa Ladies का रहा दबदबा, Kartik Aaryan ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

Word Count
509
Author Type
Author