इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉड्स( IIFA Awards) को 25 साल हो चुके हैं और इसका 25वां एडिशन 9 मार्च को राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया था. यह जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने आईफा अवॉर्ड्स की मेजबानी की. इसके अलावा शाहरुख खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित ने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को एंटरटेन किया. 

आईफा अवॉर्ड्स में आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज ने 10 अहम अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिसमें से बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर के लिए किरण राव, नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस और प्रतिभा रांटा को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला. कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 3 के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म किल भी एक इस अवॉर्ड शो में छाई रही. किल फिल्म के विलेन बने एक्टर राघव जुयाल को बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला, लक्ष्य को बेस्ट मेल डेब्यू और भी कई अन्य ट्रॉफी इस फिल्म के नाम रही. 

आईफा अवॉर्ड 2025 को टीवी पर कब और कहां देख सकते हैं चलिए जानते हैं.

आईफा अवॉर्ड 2025 का टेलीकास्ट रविवार 16 मार्च रात 8 बजे जी टीवी पर किया जाएगा. चैनल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' ग्लैम, फैम और सैस के साथ, IIFA अवॉर्ड्स 2025 चकाचौंध के लिए तैयार है. क्या आप IIFA के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं? IIFA अवॉर्ड्स 2025 को 16 मार्च रविवार को रात 8 बजे, सिर्फ जी टीवी पर देखें. 

विदेशों में हो चुका है आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन

बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और तब से इसे न्यू जर्सी, अबू धाबी, टोरंटो, सिंगापुर, जोहान्सबर्ग, एम्स्टर्डम, दुबई, कोलंबो, टैम्पा बे, मकाऊ, लंदन और बैंकॉक समेत कई शानदार जगहों पर मनाया गया है. 25वें साल के लिए यह अवॉर्ड शो भारत के जयपुर में आयोजित किया गया. 

पिंक सिटी में आईफा का आयोजन दो दिनों तक चला. आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025  8 मार्च को आयोजित, जिसमें पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हिंदी फिल्मों और सीरीज को सम्मानित किया गया. पहले किया गया. वहीं 9 मार्च को थिएटर रिलीज फिल्मों का जश्न मनाया गया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IIFA Awards 2025 Know When And Where You Can Watch Kareena Kapoor Shah Rukh Khan Shahid Kapoor Performance Show
Short Title
कब और कहां देख सकेंगे IIFA Awards 2025, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kartik Aaryan, Katrina Kaif, Kareena Kapoor, Shah Rukh Khan.
Caption

Kartik Aaryan, Katrina Kaif, Kareena Kapoor, Shah Rukh Khan.

Date updated
Date published
Home Title

कब और कहां देख सकेंगे IIFA Awards 2025, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Word Count
403
Author Type
Author