अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) स्टारर फिल्म फिल्म आई वांट टू टॉक (I Want To Talk) 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है, जो कि पीकू (Piku), विक्की डोनर (Vicky Donor), सरदार उधम (Sardar Udham), और अक्टूबर (October) जैसी कई शानदार फिल्में बना चुके हैं. फिल्म अब तीन दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. तो चलिए जानते हैं फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं.

अभिषेक बच्चन की आई वांट टू टॉक हालांकि बॉक्स ऑफिस पर असफल रही है, लेकिन इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. वहीं फिल्म अब 18 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.अमेजॉन प्राइम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- यहां एक बहुत जरूरी कहानी है, जो अर्जुन में अपनी आवाज ढूंढती है. आई वांट टू टॉक. प्राइम पर अभी देखें.

यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने अमिताभ-जया के साथ अटेंड की शादी, ऐश्वर्या राय हुईं गायब तो फिर उठे सवाल

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी को लेकर बात करें, तो यह एक ऐसे बंगाली शख्स के बारे में है, जो कि बहुत बात करना पसंद करता है. लेकिन उसकी लाइफ तब बदल जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसके पास जीने के लिए महज 100 दिनों का समय बचा है. इस बीच वह अपनी सात साल की बिछड़ी हुई बेटी के साथ फिर से जुड़ने के कोशिश करता है और हर बचे हुए वक्त को अच्छे से जीने की कोशिश करता है.

यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन तक, जानें कितना पढ़ा लिखा है बच्चन परिवार

शूजित सरकार ने फिल्म पर कही ये बात

वहीं, ओटीटी रिलीज को लेकर डायरेक्टर शूजित सरकार ने बयान में कहा, '' आई वांट टू टॉक कनेक्शन और लचीलेपन के बारे में है. मैं हमेशा ह्यूमन रिश्तों से आकर्षित रहा हूं और ये कैसे किसी की मदद कर सकते हैं ठीक होने में और बदलने में. इस फिल्म के माध्यम से मैं एक ऐसी कहानी बताना चाहता था जो कि न केवल दिलों को छुए बल्कि इस बारे में बातचीत भी शुरू करे और दर्शकों को अपने प्रियजनों के साथ हर पल को संजोने के लिए इंस्पायर करे. यह फिल्म इन अमेजिंग एक्टर्स और क्रू के बिना संभव नहीं होती, जिन्होंने इस कहानी को जीवंत बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी. मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शक अब हमारे प्यार को, मेहनत को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

फिल्म में नजर आए ये कलाकार

बता दें कि फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा, अहिल्या बामरू, जॉनी लीवर, पर्ल डे और जयंक कृपलानी अहम रोल में नजर आए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
I want to Talk Ott Release Abhishek Bachchan starrer Film Will Stream On This Platform Know Details
Short Title
थिएटर्स में हो गई मिस, तो ओटीटी पर देखें Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Ta
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
I Want To Talk
Caption

I Want To Talk 

Date updated
Date published
Home Title

ओटीटी पर देखें Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
 

Word Count
491
Author Type
Author