डायरेक्शन राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और उनके बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म कृष (Krrish) बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. इस फिल्म के चौथे पार्ट को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और उन्हें लंबे वक्त से इसकी रिलीज का इंतजार है. वहीं, अब डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया है और बताया है कि कृष 4 (Krrish 4) में देरी क्यों हो रही है. हालांकि अपडेट के बारे में फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. 

दरअसल, राकेश रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के पैमाने और इसके बनाने में आ रही फाइनेंशियल मुश्किलों को लेकर बात की है. उन्होंने गाना के साथ इंटरव्यू में कहा, '' काफी साल से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मेरा बजट नहीं हो रहा है. पिक्चर का स्केल बड़ा है. स्केल छोटा करता हूं तो एक आम फिल्म लगती है. दुनिया छोटी हो गई है. आज कल के जो बच्चे हैं, वो सुपरहीरो की तस्वीरें इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ा सा भी कुछ गलती नजर आएगी तो आलोचना करेंगे.

यह भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में इस सुपरस्टार ने किया था डेब्यू, पहली सैलरी से खरीदी थी 10 कार 

फिल्म के बजट पर दिया राकेश रोशन ने अपडेट

उन्होंने आगे कहा, '' हमें बहुत सावधान रहना होगा और हम उसे पैमाने (मार्वल,डीसी) की पिक्चर बना नहीं सकते. इतने पैसे होते नहीं है हमारे पास.हमारा बजट हमें इजाजत नहीं देता है. हमें कहानी पर ज्यादा ध्यान लगाना पड़ता है. हालांकि बड़े-बड़े सीक्वेंस होंगे पिक्चर में अगर 10 नहीं होंगे तो 2 होंगे या 3 होंगे. 

इससे पहले इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने खुलासा किया था कि कृष 4 फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होग, लेकिन फिल्म के लिए बजट उनकी मुख्य चिंता बना हुआ है.

Rakesh Roshan says he is unable to get the required budget for Krrish 4
byu/Rast987 inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें- ऋतिक रोशन के हैं फैन, तो जरूर देखें ये फिल्में

अब तक फिल्म के बन चुके हैं इतने पार्ट्स

इन खबरों के बीच राकेश रोशन ने अपने फैंस को इस बात से आश्वासन दिया है कि कृष 4 प्लानिंग में है, लेकिन फिलहाल रुकी हुई है. बता दें कि कृष फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2003 की ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म कोई मिल गया से हुई थी. इसके बाद कृष नाम की दूसरी फिल्म 2006 में आई और इसकी तीसरी किस्त 2013 में रिलीज हुई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hrithik Roshan Starrer Krrish 4 Director Rakesh Roshan Gives Big Update On Film says he do not have budget for Movie
Short Title
नहीं बनेगी Hrithik Roshan की Krrish 4? राकेश रोशन ने बताई देरी की वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Krrish 4
Caption

Krrish 4

Date updated
Date published
Home Title

नहीं बनेगी Hrithik Roshan की Krrish 4? राकेश रोशन ने बताई देरी की वजह

Word Count
442
Author Type
Author