आए दिन किसी ना किसी फिल्म के सीक्वल का ऐलान होता रहता है. जबसे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ऑल टाइम हिट फिल्म हाउसफुल (Housefull 5) के 5वें पार्ट का ऐलान हुआ है तबसे लोग काफी एक्साइटेड हैं. अब ये हिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी अपने निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच रही है जिसके बारे में मेकर्स ने बता दिया है. साथ ही पूरी स्टारकास्ट की झलक भी दिखा दी है. यहां जानें फिल्म में कौन कौन नजर आएगा और साथ ही ये कब रिलीज होगी.
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. हाल ही में मेकर्स ने अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, फरदीन खान, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन सहित पूरी कास्ट की एक ग्रुप फोटो शेयर कर दी है. बुधवार को इंस्टाग्राम पर प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने तस्वीर शेयर की जिसमें सभी सितारे नजर आए. इसमें सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और जॉनी लीवर जैसे अन्य स्टार्स भी नजर आए.
तस्वीर के साथ, मेकर्स ने एक कैप्शन में लिखा 'हमारे सिनेमाई सफर के आखिरी शेड्यूल से गुजरते हुए.' बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट 6 जून 2025 है. तरुण मनसुखानी हाउसफुल 5 का डायरेक्शन कर रहे हैं. पहले ये फिल्म साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब यह 2025 में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 2025 में रिलीज होंगी ये 8 धमाकेदार फिल्में, टूटेंगे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स
2010 और 2012 में रिलीज हुई हाउसफुल और हाउसफुल 2 का निर्देशन साजिद खान ने किया था. तीसरी किस्त हाउसफुल 3, जो 2016 में सिनेमाघरों में आई थी, साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित की गई थी और चौथी किस्त हाउसफुल 4, जो 2019 में रिलीज हुई थी उसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. साजिद नाडियाडवाला ने सभी चारों को प्रोड्यूस किया है और 5वीं का निर्माण भी वही कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Akshay से लेकर संजय और जैकी तक, तगड़ी है Housefull 5 की स्टारकास्ट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म