डीएनए हिंदी: मशहूर रैपर हनी सिंह (Honey Singh) बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हनी सिंह की शादी बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुई है, उनकी पत्नी ने तलाक लेने से पहले हनी पर चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. डिवोर्स के बाद अब हनी सिंह, अपनी गर्लफ्रेंड (Honey Singh Girlfriend) टीना थडानी (Tina Thadani) को सबके सामने ले आए हैं. हनी सिंह बता चुके हैं कि वो टीना से बेइंतिहां प्यार करते हैं और हाल ही में नए साल (New Year) के मौके पर उन्होंने गर्लफ्रेंड के साथ एक प्राइवेट वीडियो शेयर कर दिया है. इस वीडियो में दोनों रोमांटिक (Honey Singh Tina Thadani Romantic Video) मूड में नजर आ रहे हैं.

Honey Singh के रोमांटिक अंदाज पर गर्लफ्रेंड ने किया Kiss

हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने फॉलोवर्स को नए साल की शुभकामनाएं देने की कोशिश की लेकिन इस वीडियो की वजह से वो ट्रोल हो गए हैं. हनी सिंह के इस वीडियो में दिख रहा है कि वो हनी सिंह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्राइवेट पल बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Yo Yo Honey Singh ने अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर कही दिल की बात, बोले 'उसने मेरी जिंदगी बदल दी'

वीडियो में हनी सिंह के पीछे काला चश्मा पहने उनकी गर्लफ्रेंड नजर आ रही हैं. हनी सिंह, इस वीडियो में अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक बिल्कुल नया गाना बना कर सुना रहे हैं. 'मेरी जान मीठा पान' जैसे कुछ लिरिक्स गाकर वो अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं और गर्लफ्रेंड खुश होकर उन्हें किस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Besharam Rang बवाल में कूदे Honey Singh, एआर रहमान के गाने पर कह डाली ऐसी बात

लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

इस वीडियो के कैप्शन में हनी सिंह ने लिखा- 'सभी प्यार करने वालों को नए साल की शुभकामनाएं. ये प्यार करने वालों का मौसम हैं, नफरत करने वालों का नहीं. #yoyo #yoyohoneysingh'. हालांकि, इस वीडियो पर हनी सिंह को लेकर ट्रोल्स खूब नफरत भरे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'कितने पेग लगाकर रात के 4 बजे ये वीडियो शेयर किया था'. वहीं, एक अन्य ने लिखा- 'भाई नशे में लग रहे हैं और इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर सकते हैं'. सिर्फ यही नहीं कई लोगों ने उन्हें दीपक कलाल से कंपेयर करते हुए इस पोस्ट को फौरन डिलीट करने के लिए कहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Honey Singh trolled for private romantic video with girlfriend tina thadani sing meri jaan meetha paan
Short Title
Honey Singh ने गर्लफ्रेंड संग शेयर किया प्राइवेट वीडियो, लोग बोले कितने पेग लगाए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Honey Singh Private Video With Girlfriend
Caption

Honey Singh Private Video With Girlfriend: गर्लफ्रेंड संग हनी सिंह का रोमांटिक वीडियो

Date updated
Date published
Home Title

Honey Singh ने गर्लफ्रेंड संग शेयर किया प्राइवेट वीडियो, देखकर लोग बोले 'कितने पेग लगाए'