डीएनए हिंदी: हनी सिंह (Honey Singh) बीते काफी समय से एक मेगा हिट को तरस रहे थे. इसी की आस में हनी, हाल ही में रिमिक्स ट्रेंड में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 90s के मशहूर गाने 'रंगीला रे' का रिमिक्स वर्जन बना डाला है. हनी सिंह के लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो का टाइटल 'याई रे' (Yai Re) है, जो रिलीज हो चुका है. गाने में हनी के साथ यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी नजर आई हैं. ये गाना इंटरनेट पर छा गया है और 1 दिन में ही गाने में रिकॉर्डतोड़ व्यूज बटोर लिए हैं. इस गाने के व्यूज के बारे में जानकर आप भी मानेंगे की ये जल्द ही मेगा हिट साबित हो सकता है.
हनी सिंह ने बीते रविवार को अपना मोस्ट अवेटेड गाना 'याई रे' रिलीज किया था. इस गाने में हनी सिंह ने रैप किया है तो वहीं यूलिया वंतूर ने इसे अपनी आवाज दी है. यूलिया ने गाने की पंच लाइन 'याई रे' में अपनी आवाज दी है. इस गाने के जरिए यूलिया और हनी सिंह पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आए हैं और ऑडिएंस को दोनों की जुगलबंदी खूब पसंद आ रही है. हनी और यूलिया ने गाने को गाया तो है ही लेकिन इसके साथ ही धमाकेदार डांस भी किया है. यहां देखें हनी सिंह और यूलिया का ये म्यूजिक वीडियो-
ये भी पढ़ें- नई गर्लफ्रेंड संग Honey Singh का रोमांटिक वीडियो देखकर भड़के फैंस, जानिए कौन हैं Tina Thadani
व्यूज की बात करें तो 'याई रे' सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. सिर्फ यूट्यूब पर इस गाने को रिलीज के एक दिन के अंदर ही 11 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हनी सिंह खुद भी अपने गाने की सक्सेस ट्रैक कर रहे हैं और अपने सोशल अकाउंट पर लगातर अपडेट दे रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया था कि ये गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड करता दिख चुका है.
ये भी पढ़ें- पत्नी से अलग हुए हनी सिंह, पहले घरेलू हिंसा का आरोप और अब गुजारे भत्ते ने खड़ी कर दी खटिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Honey Singh ने बनाया 'रंगीला रे' का रीमिक्स Yai Re, देखें YouTube पर कैसे मचा रहा धमाल