डीनएनए हिंदी: यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के नाम से जाने जाने वाले पंजाबी सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) और शालिनी तलवार (Shalini Talwar) का ऑफिशियली तलाक हो गया है. हनी ने तलाक के निपटारे के लिए 1 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता दिया है. साल 2021 में शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. गुरुवार 8 सितंबर को हनी सिंह और शालिनी तलवार दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) में मध्यस्थता की कार्यवाही के दौरान गुजारा भत्ता और भरण-पोषण के लिए समझौता करने पहुंचे. जहां हनी सिंह को गुजारे भत्ते के लिए 1 करोड़ रुपये चुकाने पड़े.
हनी सिंह ने तलाक के लिए एक करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता दिया
हनी सिंह और शालिनी तलवार ने गुरुवार, 8 सितंबर को दिल्ली के साकेत की फैमिली कोर्ट में तलाक के साथ समझौता किया. सुनवाई के दौरान जज विनोद कुमार की मौजूदगी में हनी सिंह ने एक में शालिनी तलवार को गुजारा भत्ता के रूप में सील बंद लिफाफे में 1 करोड़ रुपये का चेक दिया.
ये भी पढ़ें - Siddhu Moosewala से लेकर Honey Singh तक, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं ये पंजाबी सिंगर
हनी सिंह और शालिनी तलवार के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामला अदालत में सुलझाया गया. उसके बाद दोनों के बीच 1 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ता पर समझौता हुआ. मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी, जिसमें अगले प्रस्ताव पर सुनवाई होगी.
हनी सिंह और शालिनी तलवार के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामला अदालत में सुलझाया गया. उसके बाद दोनों के बीच 1 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ता पर समझौता हुआ. मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी, जिसमें अगले प्रस्ताव पर सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें - गले में छिपकली पहनकर IIFA में पहुंचे Yo Yo Honey Singh, लोग बोले- 'फैशन के नाम पर कुछ भी पहनते हो'
इससे पहले हनी सिंह ने घरेलू हिंसा मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बयान जारी किया था. उन्होंने सभी आरोपों का खंडन करते हुए आरोपों को 'झूठा और दुर्भावनापूर्ण' बताया. शालिनी तलवार ने हनी सिंह के खिलाफ यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न, धोखाधड़ी और पैसों के लेनदेन में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी से अलग हुए हनी सिंह, पहले घरेलू हिंसा का आरोप और अब गुजारे भत्ते ने खड़ी कर दी खटिया