डीएनए हिंदी: मशहूर रैपर हनी सिंह (Honey Singh) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पत्नी शालिनी तलवार से तलाक लेने के बाद उन्होंने 12 साल छोटी मॉडल-एक्टर टीना थडानी के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. हनी सिंह इंटरव्यूज से लेकर सोशल अकाउंट तक हर जगह ये जाहिर करते दिख जाते हैं कि वो टीना से किस कदर प्यार करते हैं. वहीं, रैपर संग अपने रिश्ते पर टीना ने अब जाकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ट्रोल्स को तो जवाब दिया ही है और इसके साथ ही ये भी बताया है कि उनके रिश्ते पर पेरेंट्स का क्या रिएक्शन था.

'जब पहली बार हुई हनी सिंह के साथ मुलाकात'

टीना ने हनी सिंह के साथ अपनी लवस्टोरी के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा है कि 'मैं जब उनसे मिली, तो 100 पर्सेंट सिंगल थे और अपने काम में बिजी थे. पहली मुलाकात में वो मुझे शर्मीले लगे थे. मैं लोगों को अतीत से उन्हें जज नहीं करती हूं. मैं उनकी काफी समय से फैन हूं और उन्हें हमेशा स्वैग में देखा है'.

ये भी पढ़ें- Honey Singh ने की उर्फी जावेद की तारीफ, एक्ट्रेस के साथ म्यूजिक एलबम करने पर कही बात

ऐसा था पेरेंट्स का रिएक्शन

टीना ने ई-टाइम्स से बात करते हुए बताया कि उनके पेरेंट्स का रिएक्शन कैसे था. टीना कहती हैं कि 'मेरे माता-पिता को तब पता चला जब उन्होंने न्यूज में स्टोरीज पढ़ीं. वो हमारे रिश्ते को लेकर खुश थे और सपोर्ट करते हैं. मेरे डैड एक्साइटेड हो गए और कहने लगे हमें ये करना है, वो करता है'.

ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput की मौत पर इस सिंगर ने कह डाली बड़ी बात, परिवार के साथ को बताया जरूरी

ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी

इससे पहले हनी सिंह बता चुके हैं टीना के साथ उनकी पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. दोनों अपने-अपने दोस्तें के साथ थे और पहली बार में दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी. वहीं, दूसरी मुलाकात जब एक शूट के दौरान हुई तब दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Honey Singh 12 year younger girlfriend Tina Thadani open up about love story with rapper
Short Title
Honey Singh से 12 साल छोटी हैं उनकी गर्लफ्रेंड, Tina Thadani ने तोड़ी चुप्पी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Honey Singh, Tina Thadani
Caption

Honey Singh, Tina Thadani: हनी सिंह, टीना थडानी

Date updated
Date published
Home Title

Honey Singh से 12 साल छोटी हैं उनकी गर्लफ्रेंड Tina Thadani, बताया कैसा था पेरेंट्स का रिएक्शन