फेमस यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) उर्फ विकास पाठक (Vikas Pathak) ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के खिलाफ उनकी एक वेब सीरीज से संबंधित शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को शहर की पुलिस को फिल्म एंड टेलीविजन निर्माता एकता कपूर के खिलाफ सीरीज में भारतीय सैनिकों का अपमान करने के आरोपों पर आपराधिक शिकायत की जांच करने का आदेश दिया है.
बांद्रा मजिस्ट्रेट की अदालत ने पुलिस को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत 9 मई तक एक रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें- Pocso Act के तहत Ekta Kapoor-Shobha Kapoor के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें क्या है माजरा
एकता कपूर के पेरेंट्स के खिलाफ भी हुई शिकायत
यूट्यूबर विकास पाठक, जो कि हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने एकता कपूर के अलावा प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और उनके पेरेंट्स यानी कि शोभा कपूर और जितेंद्र कपूर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. वकील अली काशिफ खान के जरिए दायर की शिकायत के मुताबिक ऑल्ट बालाजी पर एक वेब सीरीज के एक एपिसोड में एक मिलिट्री ऑफिसर को अवैध यौन एक्ट में शामिल दिखाया गया था. पाठक ने दावा किया है कि मई 2020 में उन्हें इसके बारे में जानकारी हुई थी.
यह भी पढ़ें- अगर शादी करतीं एकता कपूर तो ये होते पति, एक Interview में हुआ था खुलासा
इस शिकायत में आरोप लगाया गया कि, '' आरोपी घटिया स्तर तक गिर गए हैं और अवैध सेक्सुअल एक्ट में इंडियन आर्मी मिलिट्री यूनिफॉर्म को नेशनल प्रतीक के साथ दिखा कर बेशर्मी से हमारे देश की गरिमा और गौरव को निशाना बनाया है.
कौन हैं हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक
विकास पाठक सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से फेमस है, जो कि खार के रहने वाले हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो के चलते काफी पॉपुलर हुए थे. वह रियलिटी शो बिग बॉस के 2019 के सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ekta Kapoor, Hindustani Bhau
Ekta Kapoor के खिलाफ होगी जांच, 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने इस मामले में दर्ज कराई थी शिकायत