हिना खान ( Hina Khan) टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. इन दिनों वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है और वह लगातार इसका इलाज करवा रही हैं और कीमोथेरेपी भी करवा रही हैं. वहीं उनके फैंस भी हिना के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. इन सभी के बीच हिना ने अपने नए शो की अनाउंसमेंट की है और बताया है कि वह कब रिलीज होने वाला है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि थ्रिलर शो गृह लक्ष्मी का टीजर है. टीजर की शुरुआत हिना खान से होती है. इसमें वह पिंक साड़ी पहने और खुले बालों में नजर आ रही हैं. वह कुर्सी पर बैठते हुए एक दम अलग अंदाज में दिख रही हैं. इसके बाद खतरनाक लुक में चंकी पांडे नजर आते हैं और राहुल देव पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई दिए हैं.
यह भी पढ़ें- हाथ में यूरिन बैग देख Hina Khan की इस हालत पर नहीं थमेंगे आंसू! पसीज जाएगा आपका दिल
इस दिन रिलीज होगा शो
इस टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- मिलिए गृह लक्ष्मी के अमेजिंग कलाकारों से, जो बेतालगढ़ के दिल में प्यार, विश्वासघात और अस्तित्व की एक रोमांचक कहानी है.लक्ष्मी की यात्रा को फॉलो करें क्योंकि वह खतरों और कठिन विकल्पों से भरी दुनिया में अपने परिवार, अपने साम्राज्य और खुद की रक्षा के लिए लड़ती है.इस मनोरंजक नाटक को देखने से न चूकें.16 जनवरी को केवल EPIC ON पर स्ट्रीमिंग.
यह भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने शेयर किया अपना दर्द, आंखों में बची बस एक पलक
शो में नजर आएंगे ये कलाकार
बता दें कि इस शो में हिना खान के साथ, चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु दिखाई देंगे. जिसमें चंकी पांडे काजी का रोल करते हुए नजर आएंगे. राहुल देव पुलिस ऑफिसर टोकस का रोल और दिब्येंदु विक्रम के किरदार में दिखाई देंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच Hina Khan बनीं Griha Laxmi, वीडियो शेयर कर दिया नई सीरीज का अपडेट