हेरा फेरी फिल्म हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक कॉमडी मूवी में से एक है. इसके दोनों पार्ट काफी हिट रहे और उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. अब तीसरे पार्ट (Hera Pheri 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं हेरा फेरी 3 को लेकर आए दिन कोई ना कोई एक्साइटिंग अपडेट आता रहता है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो शायद आपके दिल के टुकड़े कर सकती है. जी हां, चौंकाने वाली बात ये है कि परेश रावल (Paresh Rawal Hera Pheri 3) ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है. उन्होंने इसके दोनों पार्ट में बाबूराव गणपतराव आप्टे यानी बाबू भईया का रोल निभाया था.

इस साल की शुरुआत में प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ हेरा फेरी 3 की आधिकारिक घोषणा की थी. इसके बाद से ही इंटरनेट लोग काफी एक्साइटेड हो गए थे. अब खबर आई है कि परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने क्रिएटिव मतभेदों के कारण प्रियदर्शन की हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने का फैसला किया है. एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को इस बारे में बताया है.

यही नहीं पोर्टल ने इस खबर की पुष्टि के लिए परेश रावल से भी संपर्क किया. ऐसे में एक्टर ने खुद पुष्टि कर दी है कि उन्होंने वास्तव में फिल्म छोड़ दी है. इस खबर को सुनकर ना जाने कितने लोगों का दिल टूटा होगा. 

ये भी पढ़ें: 'मुक्ति चाहिए...', इस एक्टर के लिए गले का फंदा बना 'बाबू भैइया', Hera Pheri 3 पर कही ये बात

इससे पहले लल्लनटॉप के साथ एक बातचीत में परेश रावल ने अपने हेरा फेरी फिल्म वाले रोल के बारे में बात की थी. परेश ने कहा था कि हेरा फेरी का रोल 'गले का फंदा' जैसा लगता था और उन्हें इससे मुक्ति चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में इस बार होगी राजू की हेरा फेरी, श्याम और बाबू राव ने दिया बड़ा अपडेट

हेरा फेरी सबसे पहले साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे. फिर 2006 में इसका सीक्वल फिर हेरा फेरी आया जिसमें फिर से राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने लोगों को दिल जीता था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hera Pheri 3 latest update Paresh Rawal as Baburao Ganpatrao Apte exit shocking detail Akshay Kumar suniel shetty starrer Priyadarshan know reason
Short Title
शर्त लगा लो, Hera Pheri 3 से जुड़ी इस बात को जानकर टूट जाएगा आपका दिल!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hera Pheri 3
Caption

Hera Pheri 3

Date updated
Date published
Home Title

शर्त लगा लो, Hera Pheri 3 से जुड़ी इस बात को जानकर टूट जाएगा आपका दिल!

Word Count
413
Author Type
Author