फिल्म हेरी फेरी (Hera Pheri) हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में से एक रही है. काफी समय से इसकी फ्रेंचाइजी यानी तीसरे पार्ट (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा चल रही है. इसी बीच प्रियदर्शन ने कह दिया है कि हेरा फेरी 3 के लिए वो निर्देशक की कुर्सी संभालने वाले हैं. उन्होंने 30 जनवरी को अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए इसकी घोषणा की है. इससे पहले इस बात को लेकर केवल अटकलें ही लगाई जा रही थीं.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर निर्देशक प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो शेयर की. जवाब में, प्रियदर्शन ने एक्टर को धन्यवाद देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा 'आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद akshay kumar. बदले में, मेरे पास आपके लिए एक गिफ्ट है- मैं हेरा फेरी 3 का निर्देशन करने के लिए तैयार हूं! क्या आप तैयार हैं, अक्षय? सुनील शेट्टी और परेश रावल.'
अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रियन सर! भूतों से घिरे एक भूतिया सेट पर दिन बिताने से बेहतर जश्न मनाने का और क्या तरीका हो सकता है? असली और बिना पैसे वाले दोनों तरह के? एक मार्गदर्शक बनने के लिए आपका धन्यवाद और एकमात्र व्यक्ति जो अराजकता को एक मास्टरपीस में बदल सकता है. आपका दिन कम रीटेक से भरा हो. कामना करता हूं कि आपका आने वाला साल शानदार हो प्रियदर्शन सर.'
ये भी पढ़ें: सालों से नहीं दी एक भी हिट फिर भी इस मामले में टॉप पर है ये स्टार, Shah Rukh-Salman और Ajay को पछाड़ा
हेरा फेरी पहली बार साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे. इसका सीक्वल फिर हेरा फेरी साल 2006 में रिलीज हुआ था. फिल्म में राजू, श्याम और बाबूराव की जादुई तिकड़ी ने सभी को खूब गुदगुदाया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hera Pheri 3
Hera Pheri 3 में फिर दिखेगा बाबूराव, राजू और श्याम का जलवा, इस दिग्गज डायरेक्टर ने संभाली फिल्म की कमान