संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi The Diamond Bazaar) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है. यह सीरीज इन दिनों लगातार चर्चा में है. साथ ही इस सीरीज के सभी किरदार भी काफी चर्चा में है. वहीं, एक्ट्रेस शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) हीरामंडी में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं. सीरीज में शर्मिन ने आलमजेब का किरदार निभाया है. बता दें कि शर्मिन संजय की भतीजी हैं. वहीं, ट्रोलिंग के बीच एक्टर इंद्रेश मलिक (Indresh Malik) ने शर्मिन का समर्थन किया है और ट्रोलिंग को लेकर एक्ट्रेस का बचाव किया है.
दरअसल, फ्री प्रेस जर्नल के साथ इंटरव्यू में हीरामंडी के उस्तादजी की भूमिका निभाने वाले इंद्रेश ने कहा कि हर किसी को आलोचना करने का पूरा हक है और आप इसे रोक नहीं सकते हैं. आप किसी भी कमेंट करने या फिर क्रिटिसाइज करने वाले को रोक नहीं सकते हैं. तो यह सब कुछ आपके माइंड की स्थिति के बारे में है.
यह भी पढ़ें- Sharmin Segal की Heeramandi में परफॉर्मेंस पर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी, भांजी को लेकर कही ये बात
इंद्रेश ने शर्मिन को बताया मास्टरपीस
एक्टर ने शर्मिन की तुलना एक मास्टरपीस से की और कहा कि वह जगह जगह जाएंगी. उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए मलिक ने कहा कि, ''मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया और वह एक अमेजिंग सोल(आत्मा) हैं. शॉट्स के बीच हम मजाक करते थे और मार्क माय वर्ड्स, वो बहुत आगे जाएंगी. इतिहास में कई मास्टरपीस बने हैं, जिसे जनता ने पसंद नहीं किया है. लेकिन 10-15 सालों के बाद लोगों को एहसास होता है कि यह एक मास्टरपीस है, हालांकि जब यह बनी और रिलीज हुई, तो लोगों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें- Sanjay Leela Bhansali कर रहे हैं हीरामंडी 2 की तैयारी, Adhyayan Suman ने किया खुलासा
संजय लीला ने शर्मिन को लेकर कही ये बात
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने शर्मिन सेगल को आलमजेब के किरदार के लिए सही पसंद बताया और कहा, '' उसके पास वो चेहरा है जो आलमजेब का होना चाहिए, कोई ऐसा व्यक्ति जो तवायफ नहीं बनना चाहता है या उसके पास इसके लिए कोई योग्यता नहीं है और मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी, जिसमें बहुत फ्रेश, मासूम सा दिखने वाला चेहरा, कोई ऐसा व्यक्ति जो तवायफ की तरह बात न करता हो और वह व्यक्ति कविता लिखने का शौकीन हो, इसलिए मुझे लगा कि शर्मिन आलमजेब के लिए सही ऑप्शन थीं.
सीरीज में नजर आए ये कलाकार
हीरामंडी संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू है और इसे दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. शो में सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला और ऋचा चड्डा नजर आई हैं. इसके अलावा फरदीन खान, शेखर सुमन, ताहा शाह बदुशा और अध्ययन सुमन भी अहम रोल में नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ट्रोलिंग के बीच हीरामंडी के इस एक्टर ने Sharmin Segal को बताया मास्टरपीस, आलमजेब को लेकर कही ये बात