हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उनकी फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) 9 साल बाद थिएटर्स में फिर से रिलीज हो चकी है. वैलेंटाइन वीक के मौके पर इसने सिनेमाघरों में दस्तक दिया है, ऐसे में इसे दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. ये हर दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है और नई रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. इस फिल्म के बाद से हर्षवर्धन राणे की भी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. हालांकि एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया है जिसकी चर्चा वो करते रहते हैं. 

हर्षवर्धन राणे ने 2016 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म सनम तेरी कसम से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया था. आंध्र प्रदेश में जन्मे हर्षवर्धन की मां तेलुगू और पिता मराठी हैं. फिल्मों में एंट्री करने से पहले वो टीवी के फेमस शो लेफ्ट राइट लेफ्ट में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग और लुक को काफी पसंद किया गया था. आज हर्षवर्धन बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम हैं. 

खास बात ये है कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही उन्होंने जेनेलिया डिसूजा और नयनतारा जैसी फेमस एक्ट्रेसेस के साथ काम किया था. वो एक्टिंग के अलावा अपने रफ लुक को लेकर भी फैंस की पसंद थे. राणे को टाइम्स की 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन की लिस्ट में भी जगह मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें: इधर Sanam Teri Kasam तोड़ रही कमाई के रिकॉर्ड, उधर इसके सीक्वल को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

PCO में कमाते थे 10 रुपये
वरिंदर चावला के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, हर्षवर्धन राणे ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि वो कभी STD PCO में काम किया करते थे, जहां उन्हें हर सिर्फ 10 रुपये मिलते थे. इसके बाद उन्होंने कई तरह के काम किए, जिसमें कूरियर बॉय और अर्जुन रामपाल के क्लब में डीजे असिस्टेंट के रूप में काम करना शामिल है.

ये भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam वाली हसीना को मिल गया 'सनम', शादी की फोटोज वायरल

16 की उम्र में घर से भागे थे एक्टर
हर्षवर्धन हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहते थे. 16 साल की उम्र में वो घर से भागकर दिल्ली आ गए थे. उस समय उनकी जेब में 200 रुपये ही थे. दिल्ली में रहकर हर्षवर्धन ने कई छोटे-मोटे काम किए. पहली नौकरी दिल्ली में एक एसटीडी बूथ पर थी. जल्द ही उन्हें एक साइबर कैफे में नौकरी मिल गई जहां उन्हें 20 रुपये मिलते थे. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 2002 से 2004 के बीच वो वेटर, कूरियर बॉय, एसटीडी बूथ, साइबर कैफे में काम काम कर चुके हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Harshvardhan Rane sanam teri kASAM box office collection re released film actor initial struggle working pco call centre left house at 16 age
Short Title
PCO पर रोज कमाता था 10 रुपये, वेटर से लेकर डिलीवरी बॉय का किया काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harshvardhan Rane
Caption

Harshvardhan Rane

Date updated
Date published
Home Title

PCO पर रोज कमाता था 10 रुपये, वेटर से लेकर डिलीवरी बॉय का किया काम, इस एक्टर की स्ट्रगल स्टोरी करेगी इंस्पायर

Word Count
464
Author Type
Author